
बठिंडा. इस मासूम बच्ची से किसकी क्या दुश्मनी हो सकती थी, जो उसे दर्दनाक मौत दी? तीन साल की इस बच्ची की शुक्रवार को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या क्यों और किसने की, अभी यह रहस्य बना हुआ है। यह बच्ची अपनी मां और दो भाइयों के साथ एक नर्सरी में बने कमरे में रहती थी। उसकी मां यहीं माली का काम करती है। घटना के वक्त मां नर्सरी में काम कर रही थी, जबकि बच्ची कमरे में अकेली थी।
पुलिस के लिए पहेली बनी हत्या...
पुलिस के अनुसार मानसा रोड स्थित नर्सरी में इस बच्ची प्रिया की हत्या हुई। प्रिया के पिता देव सत्य यूपी के रहने वाले हैं। शुक्रवार दोपहर को प्रिया की मां नर्सरी में काम कर रही थी। भाई कहीं और थे। कमरे में प्रिया अकेली थी। कुछ देर बाद जब मां कमरे में पहुंची, तो प्रिया को पड़ा देखा। इसके बाद उनकी चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल लाइंस पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची के गले पर रस्सी के निशान मिले। इससे मालूम चलता है कि उसका गला घोंटा गया। घटना के बाद सहारा जनसेवा के वर्करों ने बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।