
गुरदासपुर(Punjab). पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार सुबह घुसपैठ की नापाक कोशिश BSF ने नाकाम कर दिया। गुरुदासपुर सेक्टर में दो अलग-अलग घटनाओं में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक घुसपैठ की पहली कोशिश गुरदासपुर सेक्टर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। गुरदासपुर सेक्टर में चन्ना सीमा चौकी के बीएसएफ जवानों ने बाड़ के आगे एक सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध घुसपैठिए को सैनिकों ने चुनौती दी और उसे मार गिराया। शव के साथ सैनिकों ने एक हथियार भी बरामद किया।
जवानों पर की फायरिंग तो मारा गया
वहीं दूसरी घटना में अमृतसर खासा हेडक्वार्टर के तहत गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए के शव के पास एक पंप एक्शन शॉटगन बरामद की है। इलाके की सघन तलाशी चल रही है। बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवान भारत-पाक सीमा स्थित गांव दरिया मन्सूर पर मंगलवार तड़के पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से एक व्यक्ति को घुसपैठ करते देखा और चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा। घुसपैठिए को रोकने का प्रयास करते हुए उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन घुसपैठिए ने बीएसएफ जवानों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर कर पाक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
पूरे इलाके में चल रहा सर्च ऑपरेशन
इस घटना के तुरंत बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान चलाया। जवानों ने शव के पास से एक गन बरामद की। हालांकि शव के पास कोई दस्तावेज या अन्य कोई पहचानपत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। अब बीएसएफ पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।