श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले ने तूल पकड़ा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पब्लिकेशन विभाग के रिकॉर्ड से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के लापता होने से गुस्सा फैल गया है। शनिवार को शिरोमणि अकाली दल टकसाली ने  SGPC के खिलाफ स्वर्ण मंदिर में धरना दिया।

अमृतसर. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पब्लिकेशन विभाग के रिकॉर्ड से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के लापता होने से आक्रोश फैल गया है। इस मुद्दे पर SGPC पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को शिरोमणि अकाली दल टकसाली के नेता और अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार रणजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ स्वर्ण मंदिर में धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि गायब स्वरूपों का पता लगाकर आरोपियो को कड़ा दिलवाई जाए।

ऐसे बिगड़ा माहौल..
यह मामला तब सुर्खियों में आया था, जब रणजीत सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल और अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पत्र लिखा था। इसमें 7 नवंबर को सिख संगत के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। रणजीत सिंह ने लिखा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वे पावन स्वरूपों से संबंधित सभी सबूत जगजाहिर कर देंगे। रणजीत सिंह का आरोप कि एसजीपीसी जांच कमेटी की रिपोर्ट सबके सामने आना चाहिए।

Latest Videos

राम रहीम के बाद हुआ था विवाद
बता दें  कि मई 2016 में अमृतसर के गुरुद्वारा श्री रामसर साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 267 पावन स्वरूप लापता होने का मामला सामने आया था। पंजाब मानव अधिकार संगठन का आरोप था कि 2015 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी देने के बाद प्रदेशभर में हुए प्रदर्शनों से तत्कालीन सरकार पर उंगुलियां उठी थीं। इसके बाद ही ये पावन स्वरूप गायब हुए थे। ऐसे मामले में पुलिस की मदद ली जानी चाहिए थी, लेकिन मामला दबा दिया गया। इस मामले की जांच के लिए अकाल तख्त की तरफ से विशेष कमेटी तैयार की गई थी। कमेटी की 1000 पन्नों की जांच रिपोर्ट में पावन स्वरूपों के गायब होने की बात सामने आई थी।

यह भी पढ़ें-

खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए 

फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने कार को घेरा, जैसे ही युवती ने विंडो खोली, कर दिया शूट

सोनू सूद की मदद से जैसे ही हुआ मासूम का ऑपरेशन, खुशी के साथ घरवालों को मिली शॉकिंग न्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?