- Home
- States
- Rajasthan
- खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए
खतरनाक ड्राइविंग: मां खुश थी कि बेटा कुछ बनकर घर लौटेगा, इन दो लड़कियों ने खून के आंसू रुला दिए
- FB
- TW
- Linkdin
माड़ाराम की मौत की खबर सुनकर जयपुर पहुंचे भाई प्रकाश ने बताया कि वो 4-5 साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। जयपुर में उसकी बहन की ससुराल है। वो उसी के संग रहता था। कोचिंग की फीस के लिए मां ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे। एक खेत तक बेच दिया था।
(इन्हीं लड़कियों ने माड़ाराम को अपनी ऑडी से टक्कर मारी थी)
माड़ाराम गुरुवार रात को जोधपुर से ट्रेन में बैठकर जयपुर के लिए निकला था। शुक्रवार सुबह जयपुर रेलवे स्टेशन से उतरकर परीक्षा केंद्र की ओर चल पड़ा। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
(अपने भाई की मौत पर बिलखता प्रकाश)
लड़कियां अपनी ऑडी 100 की रफ्तार से चला रही थीं। उन्होंने पीछे से माड़ाराम का इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो 30 फीट हवा में उछलकर सड़क के पास बनी दो मंजिला दुकान की छत पर जाकर गिरा।
माड़ाराम को टक्कर मारने के बाद कार एक पोल से जा टकराई। पोल भी उखड़कर अजमेर रोड पर जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दुकानदार को फोन करके बुलवाया और फिर लाश उठवाई। लेकिन लाश को एम्बुलेंस ने ले जाने से मना कर दिया, तो ऑटो में ले जाना पड़ी।
इसी छत पर आकर गिरा था माड़ाराम। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कार ड्राइव कर रही नेहा नामक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने से दोनों लड़कियों को कुछ नहीं हुआ।
इसी कार ने ली माड़ाराम की जान। मौके पर मौजूद पुलिस।