कुमार विश्वास को बड़ी राहत : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला

कुमार विश्वास ने सीएम भगवंत मान को कुछ दिन पहले आगाह किया कि वह जिसके कहने पर सब कर रहे हैं, वह उन्हें और पूरे पंजाब को धोखा देगा। उनका इशारा दिल्ली के सीएम की ओर था। पंजाब पुलिस ने रोपड़ के थाना सदर में कुमार विश्वास पर केस दर्ज किया है। 
 

चंडीगढ़ : जाने-माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) ने बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कुमार को कोर्ट ने यह अंतरिम राहत दी गई है। उनकी केस खारिज करने वाली याचिका पर अदालत में सुनवाई चलती रहेगी। अभी इस इस मामले में पूरा आदेश आना बाकी है। बता दें कि कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर खालिस्तान से संबंध होने का गलत आरोप लगाया है। इस मामले में कुमार विश्वास और पंजाब सरकार के वकीलों में पांच दिन पहले कोर्ट में करीब एक घंटे की दलीलों के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था।

किस मामले में कुमार विश्वास पर केस
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर दावा किया था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे बातचीत करते हुए कहा था कि एक दिन या तो वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र यानी खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे। चुनाव के दौरान दिए इस बयान ने खूब सियासी हंगामा मचाया था। चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ यह मुद्दा भी बना था। 

Latest Videos

विश्वास ने भगवंत मान को चेतावनी दी थी
इस मामले में रोपड़ में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने कुमार विश्वास से पूछताछ के लिए  20 अप्रैल को गाजियाबाद में उनके घर पहुंची थी। विश्वास ने इसकी तस्वीरें भी ट्वीट की थी कि जिसमें लिखा था- सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें और पूरे पंजाब को भी धोखा देगा। 

किन धाराओं में केस
कुमार विश्वास के खिलाफ धारा 153, 153ए, 505, 505 (2), 116 के साथ धारा 143, 147, 323 (हमला), 341, 120-बी यानी आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया था। विश्वास के अलावा कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उनपर विश्वास की टिप्पणी का समर्थन का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें-कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, भगवंत मान को दी चेतावनी, कहा-दिल्ली मैं बैठा आदमी तुम्हें भी धोखा देगा

इसे भी पढ़ें-जिन्हें देश-धर्म के लिए आगे रहना था, वो आतंकवाद की ‘स्वीटी’ बने हैं, वोटिंग के बीच विश्वास ने केजरीवाल को घेरा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी