कुमार विश्वास, अलका लांबा, अब तेजिंदर सिंह बग्गा, BJP बोली-केजरीवाल का खुन्नस निकालने पंजाब पुलिस का इस्तेमाल

तेजिंदर पाल बग्‍गा बीजेपी के यूथ विंग के राष्‍ट्रीय सचिव हैं। पिछले दिनों उन्‍होंने एक ट्वीट कर दावा किया था कि दो अप्रैल को पंजाब पुलिस उनके दिल्‍ली वाले घर आई थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर हो गई है।
 

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। राज्य की पुलिस  ने दिल्‍ली के भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्‍गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को गिरफ्तार कर लिया है। बग्गा पर यह कार्रवाई आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में की गई है। बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को ही FIR दर्ज की गई थी। उन पर भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप लगे हैं। बता दें कि बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमला किया था।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री ना करने को लेकर दिल्ली के सीएम ने विधानसभा में एक बयान दिया था, जिसके बाद उस पर काफी बवाल मचा। बग्गा ने इसी पर ट्वीट करते हुए उनपर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता डॉक्टर सनी सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की तलाश में थी। पुलिस पहले भी बग्गा को पकड़ने दिल्ली आई थी।

Latest Videos

50 के करीब पुलिसकर्मी अरेस्ट करने पहुंचे
बग्गा के करीबियों की माने तो उन्हें अरेस्ट करने करीब एक दर्जन गाड़ियों से 50 की संख्या में पुलिस के जवान दिल्ली उनके आवास पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि पहले कुछ पुलिस वाले घर के अंदर आए। इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घर में घुस गए और बग्गा को लेकर गए। बग्गा का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं, तजिंदर बग्गा के पिता प्रितपाल सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के लोग तजिंदर को खींचकर ले गए। पगड़ी भी पहनने नहीं दी। मैंने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो मुझे मुक्का मार दिया और मेरा फोन भी छीनकर ले गए। मेरे बेटे को फंसाने की साजिश चल रही है।

आप सरकार पर बीजेपी हमलावार 
वहीं, बग्गा की गिरफ्तारी से सियासी बवाल मच गया है। बीजेपी की तरफ से आप सरकार को घेरा गया है। पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर लिखा- बग्गा एक सच्चा सरदार है। उसे इस तरह की हरकतों से डराया नहीं जा सकता और ना ही कमजोर किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की पर्सनल नाराजगी और खुन्नस निकालने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पंजाब के जनादेश का सरासर अपमान है।

 

इसे भी पढ़ें-सिद्धू के बगावती तेवर : पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी की चिट्ठी का अपने ही अंदाज में दिया जवाब, क्या कहा पढ़िए

इसे भी पढ़ें-कुमार विश्वास को बड़ी राहत : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh