पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वाले हो जाए अलर्टः सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाही, राज्य मंत्री ने दिए आदेश

Published : Nov 16, 2022, 01:51 PM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 01:54 PM IST
पंजाब में चाइनीज मांझा बेचने वाले हो जाए अलर्टः सरकार कर सकती है सख्त कार्रवाही, राज्य मंत्री ने दिए आदेश

सार

रविवार के दिन एक नाबालिग की चाइनीज डोर के कारण गला कटने की वजह से जान चली गई। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के करने के आदेश दे दिया है जो प्रदेश में इस प्रकार की डोर को बेचने का काम कर रहे है।

चंडीगढ़ (chandigarh). पंजाब के रूपनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें  चाइनीज डोर के कारण एक 13 वर्षीय नाबालिग की जान चली गई। धागा युवक के गले में उलझ गया जिससे गला कटने की घटना हो गई। इस एक्सीडेंट की जानकारी होने के बाद राज्य सरकार ने इस पर एक सख्त एक्शन लेने का फैंसला किया। इस पर मंगलवार के दिन राज्य मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने कार्रवाही की जानकारी दी।

होगी सख्त कार्रवाही- राज्यमंत्री
चाइनीज धागे से नाबालिग की जान जाने के बाद मामले को संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि राज्य के सभी डेप्यूटी कमिश्नरों को ऐसे सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लेने का आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने ने बताया कि प्रदेश के सीएम भगवंत सिंह मान ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को बहुत ही सीरियसिली लेने के साथ ही ऐसे लोगों को खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेने को कहा है, जो मानव जीवन को ताक पर रखकर इस तरह के काम कर रहे है। 

पहले भी हो चुके है ऐसे केस, बैन है प्रोडक्शन
राज्य मंत्री ने बताया कि इस धागे के कारण पहले भी कई बच्चों, बुजुर्गों  के अलावा पालतू मवेशियों को साथ कई घटनाएं हो चुकी है। इसको देखते हुए राज्य में चाइनीज डोरी को बेचने के साथ उसके निर्माण पर भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। इसके लिए यहां एक भी प्रोडेक्शन यूनिट नहीं है। लेकिन फिर भी चाइनीज धागे बेचने वाले दूसरी जगहों से अवैध रूप से डोरियों को खरीद लाते है। मंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में नही छोड़ा जाएगा। 

क्या होता है चाइनीज धागा, क्यो है इतना खतरनाक
चाइनीज डोर को प्लास्टिक मांझा नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह प्लास्टिक से बनता है। इसको नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर से मिलकर बनाया जाता है। इसके खतरनाक होने का कारण यह है कि इसमें नायलॉन के तार में कांच आदि लगा दिया जाता है। जिससे यह किसी को भी गंभीर नुकसान पहुंचा देता है और कई बार तो जान भी चली जाती है। देश में इसके कारण हादसों की संख्या बढ़ने के चलते इसके उत्पादन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। फिर भी कुछ लोग अवैध तरीके से प्रोडक्शन कर रहे है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गणतंत्र दिवस से पहले सरहिंद रेलवे पर धमाका, लोको पायलट घायल-क्या यह आतंकी साजिश थी?
AK-47, मैगज़ीन और विदेशी पिस्टल: भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का भंडार, किस हमले की थी तैयारी?