तिहाड़ से कैसे रची मूसेवाला की हत्या की साजिश, कौन-कौन से शूटर्स को दिया टास्क, लॉरेंस बिश्नोई ने दिया ये जवाब

गैंगस्टर से पूछताछ के लिए पुलिस ने खास रणनीति बनाई है। इसका मकसद उससे सभी सवालों का ठीक-ठीक जवाब लेना है। क्योंकि दिल्ली पुलिस की पूछताछ में भी उसने ठीक ढंग से जवाब नहीं दिया था। उससे एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ ही दूसरी विंग के अफसर भी पूछताछ कर रहे हैं।

चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder Case) का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पंजाब पुलिस की सात दिन की हिरासत में है। पुलिस हत्या के जुड़े सवाल उससे पूछ रही है। हालांकि गैंगस्टर लॉरेंस इतना शातिर है कि वह सभी सवालों का जवाब गोलमोल दे रहा है। उसने पुलिस से कहा कि जब मूसेवाला की हत्या हुई तो वह तिहाड़ जेल में था, इसलिए उसे इस केस के बारें में कोई जानकारी ही नहीं है। पुलिस ने उससे अब तक 10 से 15 सवाल किए हैं। 

पुलिस को बरगलाता रहा
मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। अब तक उससे हुए साढ़े पांच घंटे की पूछताछ में वह पुलिस को बरगलाता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने उसेस 10 से 15 सवाल किए लेकिन वह किसी का भी सही ढंग से जवाब न देकर घुमाता रहा। करीब-करीब हर सवाल के जवाब में वह यही कहता कि मैं तो तिहाड़ जेल में था, मुझे मूसेवाला की हत्या के बारें में कोई जानकारी ही नहीं है।

Latest Videos

पुलिस का प्लान 'बी'
गैंगस्टर से सही जवाब न मिलने पर अब पुलिस अब नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस अब प्लान बी पर आगे बढ़ रही है। लॉरेंस से सच्चाई उगलवाने पुलिस अब उसका सामना उन गैंगस्टर और बदमाशों के कराएगी, जिन्हें मूसेवाला मर्डर केस में पहले से ही गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि दो से तीन दिन की पूछताछ में कई रहस्यों से पर्दा उठ जाएगा।

बीमारी का बहाना बना रहा लॉरेंस 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को जब पुलिस उसे लेकर पंजाब पहुंची थी तो सुबह चार बजे ही उसका मेडिकल कराया गया था। तब उसकी सभी जांच सामान्य पाई गई थीं। लेकिन पूछताछ के दौरान वह तबीयत बिगड़ने का बहाना बनाता रहा। बार-बार शिकायत करता की उसे ठीक नहीं लग रहा है। हालांकि पहले दिन की पूछताछ के चलते उस पर सख्ती नहीं बरती गई है। पुलिस का कहना है कि अगर आगे उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ेगा।

लॉरेंस ने गोरा का नाम लिया
पुलिस पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस ने गुरप्रीत गोरा नाम के गैंगस्टर का नाम लिया है। गोरा कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ का जीजा बताया जा रहा है और वह इस वक्त होशियारपुर जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस उसे लेकर खरड़ आई है। अब उससे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। लॉरेंस गैंग से कनेक्शन पर भी जांच होगी। पुलिस एक-एक एंगल की जांच कर रही है।

सवाल जो लॉरेंस से पूछ गए

इसे भी पढ़ें
10 सवाल जो खोलेंगे मूसेवाला मर्डर का राज : मास्टरमाइंड से सच्चाई उगलवाने पंजाब पुलिस ने बनाई खास रणनीति

कॉलेज स्टूडेंट लॉरेंस ऐसे बना खूंखार गैंगस्टर: गर्लफ्रेंड की हत्या बनी वजह, एक इशारे में ही कुछ भी करा सकता है

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun