करतारपुर साहिब में CM Channi ने टेका माथा, अरदास के बाद लंगर चखा..लौटते ही किया ये बड़ा ऐलान

सीएम चन्नी का कैबिनेट मंत्रियों और अपने परिवार के सदस्यों के साथ का जत्था करतार कॉरिडोर के लिए रवाना हुआ था। जहां वह गुरुवार शाम को गरुदारा साहिब पहुंचे और वहां बैठकर सीएम ने अरदास की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर लंगर भी खाया।

अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) गुरुद्वारा करतारपुर साहिब ( kartarpur corridor) के दर्शन कर और माथा टेक वापस लोट आए हैं। उन्होंने लौटते ही बड़ा ऐलान भी किया है। सीएम चन्नी ने घोषणा कि पंजाब सरकार की तरफ से संगत कॉरिडोर तक जाने वाली सभी बसें दर्शन करने वालों को फ्री में सफर कराएगी। जिसे जल्द  ही शुरू कर दिया जाएगा।

अरदास के बाद जमीन पर बैठ खाया लंगर
दरअसल, सीएम चन्नी का कैबिनेट मंत्रियों और अपने परिवार के सदस्यों के साथ का जत्था करतार कॉरिडोर के लिए रवाना हुआ था। जहां वह गुरुवार शाम को गरुदारा साहिब पहुंचे और वहां बैठकर सीएम ने अरदास की। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने जमीन पर बैठकर लंगर भी खाया। इस दौरान उनकी पत्नी और मंत्रियों ने भी लंगर चखा

Latest Videos

चन्नी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद के साथ की ये मांग
बता दें कि जैसी ही पंजाब के सीएम ने अपनी पूरी कैबिनेट टीम के साथ करतारपुर कोरिडोर से पाकिस्तान जीरो लाइन पर गेट पार किया तो लैंडपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों को सम्मानित भी किया। बता दें कि इस दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को कॉरिडोर खोले जाने पर धन्यवाद भी दिया। साथ ही दर्शन करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने की मांग की है।

अमित शाह ने कॉरिडोर खोलने का किया था ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने मंगलवार को कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर 17 नवंबर से फिर से खुल जाएगा। शाह ने ट्वीट किया था और कहा- ‘मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे बड़ी संख्या में सिखयात्रियों को फायदा होगा। मोदी सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला किया है।’ शाह ने ये भी लिखा था कि ‘मोदी सरकार का ये फैसला श्री गुरुनानकदेव जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

प्रकाश पर्व से पहले खुला करतारपुर कॉरिडोर, सिख श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का पाकिस्‍तान में जोरदार स्‍वागत

Kartarpur Sahib Corridor: गुरुनानक जयंती पर खुशखबरी, आज से करतारपुर गुरुद्वारे जा सकेंगे श्रद्धालु

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh