सीएम चरणजीत चन्नी ने लोकल चैनल से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद कल रात को पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम देखे थे।
बठिंडा (पंजाब). पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। भीड़ के चलते उनका काफिला एक फ्लाई ओवर में करीब 15-20 मिनट तक रुका रहा। गृह मंत्रालय (Home Ministry) इसका जिम्मदार राज्य सरकार को बताते हुए इसकी रिपोर्ट तलब की है। वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का बयान सामने आया है। उन्होंने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक वाली बात से इनकार कर दिया है।
ऐन मौके पर प्लान बदलने से हुई चूक
दरअसल, सीएम चरणजीत चन्नी ने लोकल चैनल से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने खुद कल रात को पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम देखे थे। चन्नी का कहना है कि शुरुआत में पीएम मोदी को हवाई यात्रा करनी थी, लेकिन अंतिम क्षण में यात्रा की योजना बदल दी गई। ऐन मौके पर प्लान बदलने के कारण यह सब हुआ है।
सीएम चन्नी ने कहा-ये सब कुदरती था
मु्ख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की सेंध लगी है। भाजपा राजनीतिक कारणों से पंजाब सरकार पर आरोप लगा रही है। वहीं फिरजोपुर में रैली को रद्द करने पर कहा कि रैली के लिए 70,000 कुर्सियों के इंतजाम के बावजूद मात्र 700 लोग ही पहुंचे। फिरोजपुर की रैली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने घोषणा की कि कुछ कारणों से पीएम मोदी नहीं आ पाएंगे। आखिर में सीएम ने कहा कि यह सब ये कुदरती था।
ये है पूरा मामला..ऐसे फंस गया पीएम का कफिला
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह बठिंडा पहुंचे थे। वहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। बारिश और खराब विजिबिलिटी के चलते पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया। जब मौसम ठीक नहीं हुआ तो तो तय किया गया कि पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग से जाने में 2 घंटे से अधिक समय लगना था। हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर पहले, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगा रखा था। इस दौरान प्रधानमंत्री करीब 15 से 20 मिनट तक फ्लाईओवर में फंसे रहे।
इसे भी पढ़ें-PM मोदी की सिक्योरिटी में चूक या साजिश, सोशल मीडिया पर पहले से एक्टिव थे लोग; सिर्फ पंजाब पुलिस को पता था रूट
इसे भी पढ़ें-20 मिनट तक यूं फंसा रहा PM Modi का काफिला, CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया!, पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट