पंजाब, हरियाणा में शीतलहर जारी; लुधियाना में तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा में भीषण शीतलहर बुधवार को भी जारी रही। दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान लुधियाना रहा। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

वहीं अमृतसर और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.6 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में तापमान क्रमश: 0.8, 0.4, 0.6, 0.9, 1.2 और 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest Videos

करनाल में न्यूनतम तापमान 2.4

हरियाणा में अंबाला,हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान 2.4, एक और 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नारनौल, रोहतक, सिरसा और भिवानी में शीतलहर चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान क्रमश: एक, 1.6, 2.4 और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा। अमृतसर, बठिंडा, हलवारा, गुरदासपुर, फरीदकोट, भिवानी, सिरसा और हिसार में कई जगह कोहरे की घनी परत छाने से दृश्यता प्रभावित रही।

मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर दो और तीन जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui