घर बन गया चिता: खाना खाकर सोए थे बाप बेटे, सुबह मिली दोनों की राख

Published : Dec 31, 2019, 04:20 PM ISTUpdated : Dec 31, 2019, 04:58 PM IST
घर बन गया चिता:  खाना खाकर सोए थे बाप बेटे, सुबह मिली दोनों की राख

सार

पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता-पुत्र एक साथ दर्दनाक तरीके से मौत के मुहं में समा गए। दोनों एक साथ अपने घर में ही जिंद जल गए।

लुधियाना. पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता-पुत्र एक साथ दर्दनाक तरीके से मौत के मुहं में समा गए। आलम यह था कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस को उनके शवों के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाना पड़ा।

एक झटके में चिता में तब्दील हो गया घर
दरअसल, खौफनाक घटना लुधियाना जिले के कस्बा मुल्लापुर दाखां में घटित हुई। जहां मंगलवार का दिन एक बाप-बेटे को जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। दोनों रात में एक साथ खाना खाकर अपने घर के अंदर सोए थे। लेकिन अचानक उनके घर में आग लग गई और वह जिंदा जल गए। 

दोनों के अलवा घर में नहीं था और कोई
बता दें कि हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान पुलिस ने 36 वर्षीय नारायण और उसके 15 साल के बेटे रोशन के तौर पर की। मृतक मूल रुप से बिहार का रहने वाला है। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान नारायण की पत्नी अपनी बेटी के पास गई हुई थी। 

राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे बाप-बेटे
एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। हमने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को फोन के जरिए दे दी है। हालांकि घर में आग कैसे लगी, इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन