पंजाब में कोरोना ने डराया: CM चन्नी ने दिए सख्त आदेश, बिना वैक्सीन के दफ्तर में NO एंट्री, पढ़िए पूरी गाइडलाइन

महामारी के नए वैरियंटओमिक्रॉन के चलते पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। चुनावी हवा के बीच यहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। जिसे देखते हुए चन्नी सरकार ने नई गाइडलाइऩ जारी कर दी है। 

चंडीगढ़ (पंजाब). महामारी के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने देशभर के 23 राज्यों में हड़कंप मचाकर रखा हुआ है। यहां कोरोना तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहा है। वहीं अब पंजाब में भी चुनावी हवा के बीच कोरोना के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। जिसे देखते हुए चन्नी सरकार ने नई गाइडलाइऩ जारी कर दी है। जिसके मुताबिक अब से सभी कार्यालयों ने फुली वैक्सीनेटेड लोग ही आफिस जा सकेंगे। यानि बिना दोनो डोज लगे किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार के इस आदेश में सरकारी और प्राइवेट दोनों दफ्तर शामिल हैं। 

सीएम चन्नी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
दरअसल, पंजाब के पटियाला में भी कोरोना बम फूटा है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सोमवार देर रात मुख्यमंत्री ने चरणजीत चन्नी ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई थी, जिसमें कई मंत्री और हेल्थ विभाग के अधिकारी शामिल थे। इस बैठक के दौरान राज्य में बढ़ रहे कोरोना के हालातों का जायजा लिया गया। साथ ही कड़ी पाबंदियां लगाने पर भी फैसला किया गया।

Latest Videos

बसों में आधी ही सवारियां बिठाने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री बैठक के आदेश जारी किए हैं कि अब से  सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में दोनों डोज लग जाने के बाद ही कर्मचारी अपने-अपने ऑफिस जा सकेंगे। इसके अलावा, स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं। एसी बसों में आधी ही सवारियां बिठाने के आदेश दिए गए हैं।  

पटियाला में फूटा कोरोना का विस्फोट
पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को 3 मरीजों के बाद सोमवार को भी एक मरीज की मौत हो गई। पंजाब में पटियाला के हालात सबसे ज्यादा चिंताजनक हैं। यहां सोमवार को 143 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां मेडिकल कॉलेज के 100 से ज्यादा स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद हॉस्टल को तुरंत खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं। 

कोरोना के बढ़ते कहर के बाद दिए ये आदेश
1. स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए।
2. स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम भी बंद रहेंगे।
3. होटल और रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ कर्मचारी काम करेंगे।
4. राज्य की सरकारी और निजी बसों में आधी ही सवारियां कर सकेंगी सफर।
5. आज से 15 जनवरी तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
6. कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही दफ्तर जा पाएंगे।

इनको राज्य सरकार ने दी राहत
1. मेडिकल और नर्सिंग संस्थान में काम काज जारी रहेगा।
2. नाइट कर्फ्यू के दौरान जरुरी सेवाओं में काम करने वाले लोगों को रोक नहीं।
3. राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी ऑफिस खुले रहेंगे।
4. नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसी प्रकार की कोई आवाजाही पर रोक नहीं।
5. बस-ट्रेन या फिर प्लेन से आने वाले यात्री को नाइट कर्फ्यू में घर जाने के लिए छूट।
6. ऑनलाइन एजुकेशन पढ़ाई के लिए स्कूल-कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं।

उत्तराखंड में New Year मनाने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन बाद रिपोर्ट आई, तब तक घर लौट चुके सभी

नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

आर्यन ड्रग्स केस के बाद फिर चर्चा में कॉर्डेलिया क्रूज, एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव से 2000 लोग शिप मे फंसे

बिहार में हाड़-मांस कंपा रही ठंड: पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, कोरोना से ज्यादा खतरनाक सर्द हवाएं!

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts