पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा सब रहेंगे बंद, CM चन्नी बैठक में आज ले सकते हैं बड़े फैसले

Published : Jan 04, 2022, 11:08 AM ISTUpdated : Jan 04, 2022, 11:36 AM IST
पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा सब रहेंगे बंद,  CM चन्नी बैठक में आज ले सकते हैं बड़े फैसले

सार

 पंजाब में बढ़ते कोरोना केसों के बाद चन्नी सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को भी 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। 

चंडीगढ़। पंजाब में बढ़ते कोरोना केसों के बाद चन्नी सरकार ने राज्य में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। राज्य में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही स्कूलों और कॉलेजों को भी 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है। पंजाब में अब रात 10 बजे से सुबह 5 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा। इमरजेंसी सेवाओं को छूट रहेगी। इसे अभी शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।  

राज्य सरकार के मुताबिक, सिनेमाहॉल, जिम, रेस्टोरेंट और बार सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकते हैं। इसमें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही काम कर सकते हैं। सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों मेंदोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही जा सकते हैं। इसके अलावा, स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और स्टेडियम भी बंद कर दिए गए हैं। एसी बसों में आधी ही सवारियां बिठाने के आदेश दिए गए हैं।  

आगे की स्थिति को देखकर बढ़ाई जा सकती हैं पाबंदियां
पंजाब सरकार की ओर से बताया गया कि 'राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू को फिलहाल 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है। इसके बाद आगे के हालात देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया है। बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लागू की जा रही हैं। बता दें कि पंजाब सरकार ने सोमवार शाम कोरोनावायरस की तीसरी लहर को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई गई थी।

पंजाब में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
पंजाब में 10 दिन में 1394 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। 25 दिसंबर तक यहां 347 एक्टिव केस थे। सोमवार को 1741 एक्टिव केस हो गए। यानी 10 दिन में एक से बढ़कर 4.47 प्रतिशत पर संक्रमण दर पहुंच गई है। अब तक कुल 6,05,922 लोग कोरोना संक्रमित हुए और 16,651 मरीजों की मौत हुई है। मंगलवार सुबह पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में 22 एमबीबीएस स्टूडेंट्स और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले। पटियाला जिले में सोमवार को 22 एमबीबीएस स्टूडेंट्स और डॉक्टरों समेत 143 केस मिले।

उत्तराखंड में New Year मनाने आए 28 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव, 4 दिन बाद रिपोर्ट आई, तब तक घर लौट चुके सभी

नालंदा मेडिकल कॉलेज बना कोरोना का हॉट स्पॉट, 87 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव

आर्यन ड्रग्स केस के बाद फिर चर्चा में कॉर्डेलिया क्रूज, एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव से 2000 लोग शिप मे फंसे

बिहार में हाड़-मांस कंपा रही ठंड: पटना में 8वीं तक के सभी स्कूल हुए बंद, कोरोना से ज्यादा खतरनाक सर्द हवाएं!

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AK-47, मैगज़ीन और विदेशी पिस्टल: भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का भंडार, किस हमले की थी तैयारी?
Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप