सुबह कड़े प्रतिबंध लागू किए, दोपहर में चन्नी ने खुद तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल, मंच से लेकर भीड़ तक नहीं दिखा मास्क

पंजाब (Punjab) के मोरिंडा में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit s Channi) की सभा में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरा भी नहीं दिखी। खुद सीएम और मंच पर मौजूद एक भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगा रखा था, जबकि आज ही पंजाब में नई गाइडलाइन जारी कर कोविड (Covid) के कड़े नियम लागू किए गए हैं।

चंडीगढ़। कोरोना (Covid19)और ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के बीच पंजाब में मंगलवार से नए प्रतिबंध जारी किए गए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit S Channi) कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी। लेकिन, दोपहर में खुद उनके कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ीं। न तो मुख्यमंत्री मास्क में दिखे और न ही उनके मंच पर मौजूद लोगों ने मास्क लगाया। 

मोरिंडा में हुए कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स में चन्नी के साथ ही दूसरे लोग भी कोरोना के दिशानिर्देश तोड़ते नजर आ रहे हैं। यह आयोजन मंगलवार को मेरिंडा में हुआ। यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में सीएम खुद मौजूद थे। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए कई घोषणाएं कीं। चुनावी माहौल में सीएम के जयकारे लग रहे थे। इस बीच उन्होंने अरविंद केजरीवाल को कोरोना बताते हुए उनकी चुटकी ली। चन्नी ने कहा था- अरविंद केजरीवाल पंजाब के लिए कोरोना हैं। हमें बीमारी नहीं चाहिए। 

Latest Videos



इस दौरान मंच पर सीएम चन्नी के साथ ही जितने भी लोग थे, किसी ने न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। चन्नी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद यह तस्वीरें पोस्ट कीं, लेकिन शायद वे भूल गए थे कि सुबह ही उन्होंने सख्त गाइडलाइन जारी कर लोगों को कड़ी चेतावनी दी थी। 

चन्नी ने मंच पर जो फोटो खिंचवाई, उसमें ही 10 लोग नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी के भी चेहरे पर मास्क नहीं है। यही नहीं, उनके कार्यक्रम में आईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से भी ज्यादातर ने मास्क नहीं लगा रखा है। पंजाब में अभी 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है, ऐसे में साफ है कि उनके कार्यक्रम स्थल में जो लोग मौजूद थे, उनमें सभी को दोनों डोज नहीं लगे थे, जबकि चन्नी ने सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में बिना दोनों डोज लगे हुए लोगों को आने की अनुमति नहीं दी है। 



केजरीवाल ने पंजाब में बिना मास्क की थी रैली



दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट मंगलवार को ही पॉजिटिव आई है। वे पिछले कुछ समय से पंजाब में काफी सक्रिय हैं। उन्होंने सोमवार को देहरादून में सभा की थी, तो कुछ दिन पहले चंडीगढ़ और पटियाला में भी रैली की थी। नए साल पर वे अमृतसर में धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने गए थे। लेकिन केजरीवाल ने कहीं भी मास्क नहीं लगाया था। केजरीवाल के पॉजिटिव आने के बाद पंजाब में चुनावी रैलियां पर सवाल उठने लगे हैं।



पंजाब में कोविड की नई गाइडलाइंस 
1- स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर बंद। 
2. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और स्टेडियम बंद। 
3. होटल-रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ कर्मचारी काम करेंगे।
4. सरकारी और निजी बसों में 50% सवारियां कर सकेंगी सफर।
5. 15 जनवरी तक रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू।
6.वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले कर्मचारी ही दफ्तर जा पाएंगे।

यह भी पढ़ें
पूर्वोत्तर भारत में यूं दिखा मोदी का क्रेज; पोस्टर के साथ सेल्फी लेते दिखीं महिलाएं; देखें कुछ PHOTOS
CM चन्नी का बड़ा ऐलान: 53 हजार आंगनवाड़ी वर्करों का बढ़ाया वेतन, बनाया ऐसा कानून जिससे हर साल बढ़ेगी सैलरी

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts