12 गांवों में गब्बर सिंह जैसा खौफ बना रखा था ASI का हाथ काटने वाले स्वयंभू निहंग बलविंदर ने


पटियाला की सब्जी मंडी में रविवार को ASI की तलवार से कलाई काटने वाला स्वयंभू निहंग बलविंदर सिंह पुराना अपराधी है। उस पर 20 साल पहले लूट का आरोप भी लग चुका है। बलविंदर ने कई गांवों में आतंक मचा रखा था।
पटियाला, पंजाब. यहां स्थित सब्जी मंडी में रविवार को ASI की तलवार से कलाई काटने वाला स्वयंभू निहंग बलविंदर सिंह पुराना अपराधी है। उस पर 20 साल पहले लूट का आरोप भी लग चुका है। बलविंदर ने कई गांवों में आतंक मचा रखा है। बता दें कि रविवार सुबह सब्जी मंडी के एंट्री गेट पर लाइन लगी थी। पुलिस वहां व्यवस्था बनाने खड़ी थी। इसी बीच एक गाड़ी में बैठकर कई कथित निहंग वहां पहुंचे और बैरिकेड्स तोड़कर मंडी में जाने लगे। जब पुलिस ने उनसे कर्फ्यू पास मांगा, तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। बलविंदर ने वहां मौजूद ASI हरजीत की तलवार से कलाई काटकर अलग कर दी थी। आरोपी पुलिस अफसर की जान लेना चाहता था, लेकिन वहां मौजूद एक बहादुर मजदूर ने उसके इस खतरनाक इरादे पर पानी फेर दिया।

डेरे के आसपास गांवों में दहशत..
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि स्वंयभू निहंग बलविंदर पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने सरकारी तालाब की 2 एकड़ जमीन पर खिचड़ी साहिब गुरुद्वारा बनवाने के नाम पर कब्जा कर लिया था। उसने अपने परिसर से सटी 1.5 एकड़ जमीन हथियाने के लिए भी एक शख्स पर दवाब बनाया था। बताते हैं कि बलविंदर का अपने डेरे के आसपास के करीब 12 गांवों में शोले के गब्बर की तर्ज पर खौफ है।

लूट का आरोपी रहा है
निहंगों से जुड़े बुड्ढा दल के पंथ प्रमुख बाबा बलबीर सिंह पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि बलविंदर का निहंगों से कोई वास्ता नहीं है। वो स्वंभू निहंग है। वहीं, गांववाले बताते हैं कि बलविंदर ने 20 साल पहले एक सिनेमा हॉल में लूट को अंजाम दिया था। उस समय पंजाब में आतंकवाद चरम पर था। उसने गुरुद्वारे के प्रमुख ग्रंथी से कहा था कि वो सेवा करना चाहता है। इसके बाद उसे गुरुद्वारे में रहने की जगह मिल गई थी।

यह भी पढ़ें

'निहंग ASI की छाती में तलवार घोंपने वाला था, मैंने उसके सिर में ईंट दे मारी और कटा हाथ उठा लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
दिल्ली में 'महिला सम्मान योजना' पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश