
कपूरथला. पंजाब में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक परिवार में शादी की खुशियां पलभर में ही मातम में बदल गईं। जैसे ही पिता ने अपनी बेटी को डोली में बिठाकर ससुराल के लिए विदा किया और थोड़ी देर बाद दुल्हन के पिता की मौत हो गई।
बेटी को विदा करते ही पिता की मौत
दरअसल, ये घटना पंजाब के कपूरथला जिले में शुक्रवार शाम सामने आई है। जहां एक 60 वर्षीय अमरजीत कुमार की बेटी की शादी थी। विवाह की सारी रस्में हो चुकी थी। दुल्हन को भी घरवालों ने डोली में बैठाकर ससुराल के लिए रवाना कर दिया था। इसके बाद बेटी के घरवाले भी अपने घर जाने के लिए निकल गए। लेकिन अमीरजीत की कार जैसे ही मैन रोड पर पहुंची कि सामने से आ रही एक बस ने कार को टक्कर मारी दी। जिसमें मौके पर दुल्हन के पिता अमीरजीत की मौत हो गई।
एक्टीडेंट के बाद कार के उड़ गए परखच्चे
हुआ यूं कि कार बस से टकराने के बाद असंतुलि होकर एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और गाड़ी में बैठ चार लोग घायल हो गए। लेकिन इस हादसे में अमरजीत की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बस वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।