गला काटकर गड्ढे में दबा दिया था शव, महिला कलाकार की हत्या के जुर्म में 4 को आजीवन कारावास

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने जागरण में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाने वाली एक कलाकार की हत्या के जुर्म में चार युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 2:25 PM IST

जींद: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पराशर की अदालत ने जागरण में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाने वाली एक कलाकार की हत्या के जुर्म में चार युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 23-23 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। 

अभियोजन पक्ष के अनुसार न्यू शिवपुरी कालोनी निवासी मनीष ने 20 जून 2017 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी 16 वर्षीय बहन जागरण में निकाली जाने वाली झांकियों में पार्वती तथा राधा का किरदार निभाती थी। 15 जून की रात को साथी कलाकार शुभम व दीपक जागरण का नाम लेकर मनीष की बहन शालू को अपने साथ ले गए। जिसके बाद शालू घर वापस नहीं लौटी।

Latest Videos

शालू के परिजनों को धमकी 

परिजनों ने लड़की घर न लौटने पर शुभम व उसके साथियों से संपर्क साधा तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। उलटे शालू के परिजनों को धमकी दी गई। जिस पर शालू के भाई मनीष ने हत्या की आशंका जताते हुए शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शुभम समेत उसके तीन साथियों को पकड़कर पूछताछ की तो शालू की हत्या का खुलासा हो गया।

शालू की हत्या तेजधार हथियार से गला तथा पेट पर वार कर की गई थी और शव गड्ढा खोदकर दबाया गया था। शहर थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर आरोपियेां के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

जब Ratan Tata ने फोर्ड चेयरमैन से लिया अपमान का बदला, लेकिन अलग अंदाज में...
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
कार्टन से भरे कमरे में CM Atishi ने किया काम, आप ने शेयर किया VIDEO