
अमृतसर. पंजाबी फिल्म एक्टर दीप सिद्धू की मौत के बाद 12 दिन बाद उनकी बेटी रहाणे और पत्नी नम्रता अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेका। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की, पत्नी नम्रता ने कहा-वो दीप के लिए श्री दरबार साहिब में अरदास करने के लिए आई हैं।
दीप की गर्लफ्रेंड पर कुछ नहीं बोलीं पत्नी
दरअसल, दीप सिद्धू की पत्नी मुंबई में रहती हैं। उन्होंने माथा टेकने के बाद कहा की वो दीप के लिए माथा टेकने आई हैं। लोगों ने दीप को जो प्यार दिया है, वह इसके लिए में सभी का बहुत धन्यवाद व्यक्त करती हूं। इसके अलावा उन्होंने रीना राय पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। अमृसतर की स्थानीय पत्रकार शिवानी सहगल ने नम्रता से बातचीत की है। उन्होंने बताया कि दीप की पत्नी ने बस इतना बताया कि वह अपने दिवंगत पति के लिए यहां आरदास करने के लिए पहुंची हैं।
रिलेशनशिप को लेकर लगातार सुर्खियों में दीप की दोस्त
बता दें कि दीप के साथ हादसे का शिकार होने वाली रीना राय भी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने दीप सिद्धू के साथ 'रंग पंजाब' और 'देसी' फिल्मों में काम किया है। रंग पंजाब साल 2018 में रिलीज हुई थी, जबकि 'देसी' अभी रिलीज होनी बाकी है। रीना राय खुद को दीप सिद्धू की अच्छी दोस्त बताती रही है। वह लगातार अपने इंसटाग्राम पेज पर दीप सिद्धू और हादसे व उसकी मौत को लेकर लगातार पोस्ट डालती रहती हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप से लेकर दीप की मौत का सफर बयां किया है।
रीना राय के दावे पर उठ रहे सवाल
शिवानी ने बताया कि अभी तक यह माना जा रहा था कि दीप सिंगल है, लेकिन ऐसा नहीं है। उनकी पत्नी सामने आ गई हैं। इस तरह से देखा जाए तो रीना राय दीप को लेकर जो भी दावे कर रही है, अब उन पर सवाल उठ रहा है। ऐसा हो सकता है कि रीना राय और दीप अच्छे दोस्त हो। लेकिन रिलेशनशिप जैसा कुछ नजर नहीं आता। खासतौर पर तब, जब उनकी पत्नी और बेटी श्री दरबार साहिब में दीप के लिए अरदास करने पहुंची है। रीना ने अपनी पोस्ट में दीप सिद्धू को अपना प्रेमी भी करार दिया है। अभी तक दीप सिद्धू की पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। लेकिन अब वह जिस तरह से सामने आई है, इससे एक बार फिर से सिद्धू विवादों में पड़ते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-दीप सिद्धू की मौत पर उठ रहे कई सवाल:हत्या या हादसा, परिवार ने बताई अलग ही कहानी, बोले-मारने की रची गई थी साजिश
ऐसे हुई थी दीप सिद्धू की मौत
दीप सिद्धू का 14 फरबरी की रात कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर उस समय एक्सीडेंट हो गया था, जब उनका कार एक ट्रक से टकरा गई थी। हादसे के वक्त उनकी दोस्त रीना राय भी उनके साथ थीं। दीप ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। लेकिन उनकी दोस्त को ज्यादा कुछ नहीं हुआ था। वह फिलहाल अब पूर्ण रुप से ठीक हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।