सार
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। इस बीच दीप की मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। चुनावी राज्य पंजाब में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। परिजनों ने कहा कि यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।
करनाल/चंडीगढ़. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और लाल किले से तिरंगा फहराकर चर्चा में आए दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। दीप सिद्धू के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार लुधियाना में होगा। सोनीपत सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया गया। पोस्मार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई है। वहीं डीएसपी विपिन कादियान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। इस बीच दीप की मौत पर कई सवाल उठने लगे हैं। चुनावी राज्य पंजाब में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। परिजनों ने कहा कि यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।
दीप सिदधू की कार से पुलिस को मिला ये सामान
इधर सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि दीप सिद्धू की गाड़ी से शराब की बोतलें मिली हैं। उनके ब्लड सैंपल भी लिए हैं, ताकि जांच की जा सके कि हादसे के दौरान दीप सिद्धू ने शराब पी हुई थी या नहीं? विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। लापरवाही से ड्राइविंग का मामला लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने दीप के भाई मनदीप सिंह सिद्धू की शिकायत पर अज्ञात ट्राला चालक और मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। चालक फरार है, जिसकी तलाश में छापामारी की जा रही है।
भाई ने बताया कैसे दीप को मारने की रची गई साजिश
दीप सिद्धू की मौत को लेकर उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि यह सुनियोजित हत्या है उन्होंने कहा कि ट्रक ने अचानक से गाड़ी के आगे आकर ब्रेक मारे जिस वजह से दीप सिद्दू गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और हादसा हो गया उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पानी डाल दिया गया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को मौके से हटा दिया गया जिससे यह हादसा ही लगे दीप सिद्धू के भाई ने घटनास्थल से एक वीडियो जारी कर यह आरोप लगाए हैं इसके बाद पंजाब में भी कई जगह इस तरह की मांग उठ रही है कि दीप सिद्धू के हादसे की जांच होनी चाहिए।
पंजाब में चर्चा हत्या या हादसा?
दीप सिद्धू के भाई मनदीप ने कहा कि जिस तरह से हादसा हुआ,इससे साजिश की आशंका हो रही है। क्योंकि ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाए? दीप सिद्धू इन दिनों अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। दीप किसान आंदोलन में भी काफी सक्रिय रहे हैं। चुनावी माहैल के मद्देनजर दीप सिद्धू की मौत एक बड़ा मुद्दा बन सकती हैं।
स्कोर्पियों ट्राले में घुस गई : रीना
दीप के साथ उसकी महिला मित्र रीना भी थी। उसने बताया कि स्कोर्पियो पीछे से ट्राले में घुस गई है। दीप बेहोश है और उसे काफी चोट लगी हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। एक ट्राला आगे चल रहा था, लेकिन उसने अचानक ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगने से दीप ने भी ब्रेक लगाए, लेकिन इतनी देर में स्कॉर्पियो ट्राले में घुस गई। रीना ने बताया कि उसे और दीप को सोनीपत के खरखौंदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पता चला कि दीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं रीना उपचाराधीन है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर रीना के बयान भी दर्ज किए।