
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब के एक डीएसपी ने सुरक्षा लौटाकर अपनी ताकत देख लेने की चुनौती दी है। डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें सिद्धू अपने कार्यकर्ताओं को पुलिसकर्मी की पैंट गीली करना देने की बात कह रहे हैं।
चंदेल ने वीडियो जारी कर सिद्धू के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सीनियर लीडर द्वारा ऐसा बयान देना बहुत शर्मनाक बात है। इन्हें पंजाब पुलिस (Punjab Police) के खिलाफ ऐसे शब्द नहीं बोलने चाहिए थे। नवजोत सिंह जिस पुलिस फोर्स के खिलाफ बयान दे रहे हैं वही उनकी और उनके परिवार के लोगों की रक्षा कर रही है।
ऐसी बात है तो लौटा दें सुरक्षा
चंदेल ने कहा कि जब ऐसी बात है तो वह अपनी सुरक्षा में लगे जवानों को वापस कर दें। इनकी सुरक्षा में 10 से 20 जवान तैनात रहते हैं। पुलिस की सुरक्षा नहीं हो तो रिक्शावाला भी इनका कहा नहीं मानेगा। चंदेल ने कहा कि मैं सिद्धू के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। राजनेताओं को पुलिसकर्मियों का इस तरह मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। पुलिस के जवान अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। राजनेताओं को इस तरह के बयान देकर उनका मनोबल नहीं गिराना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा बलों की अपनी गरिमा है। सिद्धू ने इस तरह के शर्मनाक बयान देकर पूरी पंजाब पुलिस को बदनाम किया है।'
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने पिछले दिनों एक रैली में पुलिस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। आरोप है कि चंडीगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस का मजाक उड़ाया और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पुलिसकर्मियों की पैंट गीली करवा दें। इस मामले में अब वह घिरते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Punjab Polls 2022: सिद्धू के आगे हर बार झुकी चन्नी सरकार, मांगें भी मंजूर, अब CM का दावा भी ठोंक रहे ‘गुरु’
देखिए लुधियाना में ब्लास्ट करने वाले गगनदीप की तस्वीरें, हथियारों का शौकीन..पुलिस की नौकरी छोड़ बना गैंगस्टर
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।