Punjab Election 2022: केजरीवाल का वकील कार्ड, बोले- AAP में शामिल हो जाओ, ये तीन क्या, हर मांगें पूरी करेंगे

Published : Dec 25, 2021, 03:27 PM IST
Punjab Election 2022: केजरीवाल का वकील कार्ड, बोले- AAP में शामिल हो जाओ, ये तीन क्या, हर मांगें पूरी करेंगे

सार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ। उन्होंने वकीलों के हर वायदे को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। दरअसल, वकीलों ने केजरीवाल के सामने तीन मांगें रखी थीं, जिनमें वकीलों के चैंबर, मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा, हाईकोर्ट बैंच बनाए जाने की मांग थी। 

अमृतसर। दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को पंजाब (Punjab) दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमृतसर (Amritsar) में वकीलों से मुलाकात की और टाउन हॉल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं, आप सबसे रिश्ता बनाने आया हूं। उन्होंने वादा किया कि हम वकीलों के चैंबर बनवाएंगे, मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस और स्टाइपेंड देंगे। इसके अलावा हाईकोर्ट की बेंच भी बनवाएंगे। 

केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों से निवेदन करना चाहता हूं कि सब आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाओ। उन्होंने वकीलों के हर वायदे को पूरा करने का भी आश्वासन दिया। दरअसल, वकीलों ने केजरीवाल के सामने तीन मांगें रखी थीं, जिनमें वकीलों के चैंबर, मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा, हाईकोर्ट बैंच बनाए जाने की मांग थी। केजरीवाल ने कहा कि वह यहां रिश्ता बनाने आए हैं। पंजाब के सभी 80 हजार वकील आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लो, उनकी भविष्य की मांगों को भी पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। 

दिल्ली में वकीलों की बदौलत बनी थी आप की सरकार
बता दें कि केजरीवाल ने शनिवार को अमृतसर में तिरंगा यात्रा भी आयोजित की थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। इससे पहले केजरीवाल ने हयात होटल में पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग से मुलाकात की। केजरीवाल ने बताया कि दूसरी बार जब दिल्ली में सरकार बनी थी तो उनकी जीत वकीलों के कारण ही हो पाई थी, तब भाजपा ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार घोषित किया था। बेदी के सीएम उम्मीदवार घोषित होने पर वकील एकजुट हो गए थे और आम आदमी पार्टी के सहयोग का वादा किया था। वकीलों ने दिल्ली में अपने इलाकों के साथ क्लाइंट्स को फोन करके आप का सहयोग करने के लिए कहा था, जिसके बाद ही दिल्ली में आप की जीत हो पाई थी।

केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में खोले गए 864 ठेके गैरकानूनी! पूर्व मंत्री अजय माकन ने शेयर किया मास्टर प्लान

Punjab Election: तिरंगा यात्रा में आए अरविंद केजरीवाल, हरसिमरत कौर ने कहा- चुनाव में झूठ वादे करने आए हो

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?