सार
पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। बुधवार को वे दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां वे जालंधर (Jalandhar) में आप की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हो रहे हैं।
जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पंजाब के दौरे कर रहे हैं। बुधवार को वे दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां वे जालंधर (Jalandhar) में आप की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में शामिल हो रहे हैं। मौसम के कारण अमृतसर (Amritsar) में उनकी फ्लाइट 15 मिनट देरी से आई। केजरीवाल ने यहां ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की। इसी बीच, शिअद की नेता हरसिमरत कौर (Harsmirat Kaur Badal) ने केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होते हैं, वहां केजरीवाल पहुंच जाते हैं और झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करते हैं।
इधर, श्री गुरु रामदास जी एयरपोर्ट से बाहर आए केजरीवाल के साथ अमृतसर नॉर्थ से उम्मीदवार और पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह भी साथ थे। केजरीवाल को बाहर समर्थकों ने घेर लिया और फूल-पहनाकर स्वागत किया। केजरीवाल ने कहा कि शहीदों की याद में आज जालंधर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रहे हैं। पंजाब शहीदों की धरती है। इसने आतंकवाद का दौर भी देखा है। पूरे पंजाब में कोई नहीं चाहता कि ऐसा दौर दोबारा आए। बहुत कुर्बानियों के बाद पंजाब उस दौर से निकला है, इसलिए सभी से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस तिरंगा यात्रा से जुड़ें। आप की 16 दिसंबर को भी तिरंगा यात्रा है।
आप का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही तिरंगा यात्रा
बता दें कि शहीदों को समर्पित ये तिरंगा यात्रा आम आदमी पार्टी के लिए एक तरह का शक्ति प्रदर्शन मानी जा रही है। केजरीवाल खुद लोगों से इसमें जुड़ने की अपील और अनुरोध कर रहे हैं। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आप के उम्मीदवार और बड़े नेता भी पूरा जोर लगा रहे हैं। राघव चड्ढा से लेकर प्रदेश के भी नेता में सहभागिता निभा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस यात्रा के बाद आप का पंजाब की राजनीति में आधार स्पष्ट हो जाएगा।
हरसिमरत बोलीं- झूठे वादे करने आए हैं केजरीवाल
शिअद नेता हरस्मरत कौर बादल ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल जहां भी चुनाव होते हैं, वहां पहुंच जाते हैं। 2017 में भी उन्होंने ऐसा ही किया था। उन्होंने झूठे वादे किए। पंजाब में आप के विपक्ष बनने के बाद भी पांच साल नजर नहीं आए। पिछले 5 सालों में ना तो वे और ना ही उनके विधायक यहां दिखे। जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
चीमा बोले- केजरीवाल के आते ही कांप जाते सिद्धू
आप नेता हरपाल चीमा ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पंजाब में आते ही सिद्धू की टांगें कांपने लगती हैं। उनकी टांगों में जान नहीं है। उन्हें ड्रामे बंद कर देने चाहिए। उनके प्रधान बनने के बाद ना तो नशा तस्करों पर कोई कार्रवाई हुई है और ना बेअदबी मामले में किसी को सजा मिली है। रेत माफिया तो रोज उनके साथ बैठकें करता है।