घर बन गया चिता: खाना खाकर सोए थे बाप बेटे, सुबह मिली दोनों की राख

पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता-पुत्र एक साथ दर्दनाक तरीके से मौत के मुहं में समा गए। दोनों एक साथ अपने घर में ही जिंद जल गए।

लुधियाना. पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता-पुत्र एक साथ दर्दनाक तरीके से मौत के मुहं में समा गए। आलम यह था कि उनको पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस को उनके शवों के अवशेषों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाना पड़ा।

एक झटके में चिता में तब्दील हो गया घर
दरअसल, खौफनाक घटना लुधियाना जिले के कस्बा मुल्लापुर दाखां में घटित हुई। जहां मंगलवार का दिन एक बाप-बेटे को जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ। दोनों रात में एक साथ खाना खाकर अपने घर के अंदर सोए थे। लेकिन अचानक उनके घर में आग लग गई और वह जिंदा जल गए। 

Latest Videos

दोनों के अलवा घर में नहीं था और कोई
बता दें कि हादसे के शिकार हुए मृतकों की पहचान पुलिस ने 36 वर्षीय नारायण और उसके 15 साल के बेटे रोशन के तौर पर की। मृतक मूल रुप से बिहार का रहने वाला है। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान नारायण की पत्नी अपनी बेटी के पास गई हुई थी। 

राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे बाप-बेटे
एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। हमने घटना की जानकारी मृतक की पत्नी को फोन के जरिए दे दी है। हालांकि घर में आग कैसे लगी, इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह