कोरोना: अपनी मातृभूमि को देखने की ख्वाहिश रह गई अधूरी, NRI पिता-बेटी की एक साथ मौत

Published : Mar 31, 2020, 05:49 PM IST
कोरोना: अपनी मातृभूमि को देखने की ख्वाहिश रह गई अधूरी, NRI पिता-बेटी की एक साथ मौत

सार

कोरोना का कहर दुनियाभर में देखा जा रहा है। ये पिता-बेटी मूलत: पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। फरवरी में ये इंडिया आने वाले थे, लेकिन बीमारी ने उनके कदम रोक लिए। अब एक साथ दोनों की मौत हो गई।  

लुधियाना, पंजाब. कोरोना का कहर दुनियाभर में देखा जा रहा है। ये पिता-बेटी मूलत: पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। फरवरी में ये इंडिया आने वाले थे, लेकिन बीमारी ने उनके कदम रोक लिए। अब एक साथ दोनों की मौत हो गई। 61 वर्षीय सुधीर शर्मा और उनकी 40 वर्षीय बेटी पूजा को कोरोना संक्रमण हुआ था। दोनों का इलाज चल रहा था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब इसकी खबर पटियाला, लुधियाना और बाकी जगहों में रहने वाले उनके रिश्तेदारों और मित्रों को पता चली, तो सब सन्न रह गए। उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या करें? सुधीर का बेटा अमेरिका में रहता है। वो वहां फंसा हुआ है।

1980 में यूके जाकर बस गए थे सुधीर शर्मा..
सुधीर शर्मा यूके के हीथ्रो में रहते थे। वे वहां इमिग्रेशन विभाग में फ्रंट लाइन ऑफिसर थे। वहीं, बेटी फॉर्मासिस्ट थी। लुधियाना में रहने वाले सुधीर शर्मा के भाई सतीश शर्मा ने बताया कि उनकी बहन की ससुराल फतेहगढ़ साहिब में है। उनके परिजनों ने बताया कि सुधीर फरवरी में इंडिया आने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने से नहीं आ सके। इसी बीच खबर मिली कि उनकी बेटी पूजा भी बीमार है। दोनों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। हाल में खबर मिली कि दोनों की मौत हो गई।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी