2 केलों का चौंकाने वाला बिल देख बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस का दिमाग खराब

Published : Jul 25, 2019, 11:46 AM ISTUpdated : Jul 25, 2019, 01:18 PM IST
2 केलों का चौंकाने वाला बिल देख बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस का दिमाग खराब

सार

कौन कहता है कि फल हमेशा फलदायक होते हैं। कभी-कभार यह जेब के लिए हानिकारक भी साबित होते हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म अभिनेता राहुल बोस के साथ हुआ। चंडीगढ़ में एक फाइव स्टार में रुके बोस को दो केलों का जो बिल मिला, उसे देखकर दिमाग चकरा गया।

चंडीगढ़. भला एक केले की कीमत क्या हो सकती है? अगर आप एक फाइव स्टार होटल में केला लेते हैं, तो दिमाग चकरा जाएगा। ऐसा ही कुछ फिल्म कलाकार राहुल बोस के साथ हुआ। उन्होंने अपनी आपबीती का एक वीडियो अपने ट्विटर हेंडल पर शेयर किया है। केले का बिल देखकर वे भी हैरान रह गए। उन्होंने लिखा-'किसने कहा है कि फल आपके लिए हानिकारक नहीं है।'
 
हुआ यूं कि राहुल बोस इन दिनों चंडीगढ़ में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वे यहां एक फाइव स्टार होटल में रुके हुए हैं। जिम से जब वे अपने कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने दो केले मंगवाए। स्टाफ ने उन्हें प्लेट में सजाकर दो केले दिए। जब बोस ने बिल देखा, तो दिमाग घूम गया। दो केलों का बिल जीएसटी जोड़कर 442 रुपए था।
"

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?