अमृतसर मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, एक्सरे यूनिट में हुआ भयानक धमाका, अस्पताल में भर्ती थे 650 मरीज

Published : May 14, 2022, 03:47 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 04:13 PM IST
अमृतसर मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, एक्सरे यूनिट में हुआ भयानक धमाका, अस्पताल में भर्ती थे 650 मरीज

सार

पंजाब के अमृतसर मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई। जिससे अस्पताल में भर्ती 650 मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। बताया जा रहा है कि यह आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी।

अमृतसर (पंजाब). एक तरफ अभी दिल्ली के मुंडका इलाके के पास तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग का मामला अभी थमा नहीं था कि अब पंजाब से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां अमृतसर मेडिकल कॉलेज में  भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई की अस्पताल में भर्ती 650 मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। चंद मिनटों में पूरा अस्पताल धुएं की लपटों से घिर गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। 

ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट होने लगी आग
दरअसल, अमृतसर मेडिकल कॉलेज में यह भीषण आग शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास लगी। बताया जा रहा है कि यह आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी है। क्योंकी इन्हीं  ट्रांसफार्मरों के जरिए ही अस्पताल में बिजली सप्लाई होती है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

आग की लपटों में फंस गए थे सैंकड़ों मरीज
बता दें कि आग देखते ही देखते इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि कुछ ही देर में आग पूरी अस्पताल में फैल गई। खास कर ऊपरी मंजिर पर स्किन वार्ड में तो चीख-पुकार ही मच गई। क्योंकि यहां पर करीब 650 मरीज भर्ती थे। पूरा बार्ड आग की लपटं और धुएं से भर गया। किसी तरह अस्पताल के स्टॉप और परिजनों ने मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। हालांकि समय रहते मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 
अभी भी उठ रहीं आग की लपटें    
वहीं स्थानीय लोगों और अस्पताल के स्टॉप ने इस हादसे की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू किया गया। बताया जा है कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन मौके पर अभी भी लपटें उठ रही है। आग बुझाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें-मुंडका अग्निकांडः पढ़ें 27 मौत के सबसे बड़े गुनहगार कौन-कौन, ना फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और ना...
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी