अमृतसर मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, एक्सरे यूनिट में हुआ भयानक धमाका, अस्पताल में भर्ती थे 650 मरीज

पंजाब के अमृतसर मेडिकल कॉलेज में भीषण आग लग गई। जिससे अस्पताल में भर्ती 650 मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। बताया जा रहा है कि यह आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2022 10:17 AM IST / Updated: May 14 2022, 04:13 PM IST

अमृतसर (पंजाब). एक तरफ अभी दिल्ली के मुंडका इलाके के पास तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग का मामला अभी थमा नहीं था कि अब पंजाब से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां अमृतसर मेडिकल कॉलेज में  भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई की अस्पताल में भर्ती 650 मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। चंद मिनटों में पूरा अस्पताल धुएं की लपटों से घिर गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। 

ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट होने लगी आग
दरअसल, अमृतसर मेडिकल कॉलेज में यह भीषण आग शनिवार दोपहर दो बजे के आसपास लगी। बताया जा रहा है कि यह आग OPD के पिछली तरफ और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मरों में अचानक ब्लास्ट हो जाने के कारण लगी है। क्योंकी इन्हीं  ट्रांसफार्मरों के जरिए ही अस्पताल में बिजली सप्लाई होती है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

Latest Videos

आग की लपटों में फंस गए थे सैंकड़ों मरीज
बता दें कि आग देखते ही देखते इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि कुछ ही देर में आग पूरी अस्पताल में फैल गई। खास कर ऊपरी मंजिर पर स्किन वार्ड में तो चीख-पुकार ही मच गई। क्योंकि यहां पर करीब 650 मरीज भर्ती थे। पूरा बार्ड आग की लपटं और धुएं से भर गया। किसी तरह अस्पताल के स्टॉप और परिजनों ने मरीजों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। हालांकि समय रहते मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। 
अभी भी उठ रहीं आग की लपटें    
वहीं स्थानीय लोगों और अस्पताल के स्टॉप ने इस हादसे की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू किया गया। बताया जा है कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लेकिन मौके पर अभी भी लपटें उठ रही है। आग बुझाने का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें-मुंडका अग्निकांडः पढ़ें 27 मौत के सबसे बड़े गुनहगार कौन-कौन, ना फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और ना...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट