
चंडीगढ़. देश में आए दिन कहीं ना कहीं से आग लगने की खबरें सामने आ रहीं हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना चंडीगढ़ शहर में हुई है। जहां अचानक एक गर्ल्स हॉस्टल में आग लग गई और उसमें तीन लड़कियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।
तीन की मौत..एक ने छलांग लगाकर बचाई जान
दरअसल, यह भयानक हादसा चंडीगढ़ के सेक्टर-32 में शनिवार दोपहर को हुआ। हादसे में मारे जाने वाली लड़कियों के नाम रिया, पाखी और मुस्कान बताया जा रहा है। ये तीनों यहां एक मकान में पीजी पर पहली मंजिल पर रहती थीं। इनकी उम्र 20 से 21 साल बताई जा रही है। इस आग में एक लडकी ने पहली मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घायल लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहंचे लेकिन तब तक तीनों लड़कियां दम तोड़ चुकी थीं।
बहुत भीषण था यह हादसा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने बताया कि आग काफी भीषण थी, जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय कई लड़कियां कॉलेज गईं थी। नहीं तो मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी। हालांकि मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।