
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने में दर्द की परेशानी हुई थी। परिजन उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के सीएम बने थे। शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात को उन्हें उल्टी आने के बाद अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। 6 जून को उन्हें गैस्ट्रिक संबंधी परेशानी के चलते चंडीगढ़ के PGIMER (Postgraduate Institute of Medical Education and Research) में भर्ती कराया गया था। एक दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
फरवरी में भी बिगड़ गई थी तबीयत
प्रकाश सिंह बादल की तबीयत फरवरी में भी अचानक बिगड़ गई थी। उस समय उन्हें मुक्तसर जिले से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भेजा गया था। उन्हें सीने में जकड़न का अनुभव हो रहा था। 94 साल के प्रकाश सिंह बादल इसी साल जनवरी में कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह बीमारी से उबर गए थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।