CM भगवंत मान का राहुल गांधी पर जमकर हमला, बोले-52 साल का होने पर भी खुद को कहते हैं युवा, वीडियो वायरल

पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों हिमाचल दौरे पर है। जहां उन्होने चुनावी जनसभा में अलग अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी। जहां उन्होने कांग्रेस नेता के बारे में ऐसा कुछ कह दिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 11, 2022 1:23 PM IST / Updated: Jun 12 2022, 02:05 PM IST

पंजाब. देश में धीरे करके सरकार के 5 साल पूरे होने को आ रहे है। वहीं कुछ राज्य ऐसे है जिनमें इस साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होना है। जिनमें हिमाचल प्रदेश का नाम भी शामिल है। सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी- अपनी तरफ के प्रचार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री व आप नेता भगवंत मान हिमाचल प्रदेश दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा के दौरान देश व राज्य के अलग-अलग मसलों पर अपनी राय जाहिर की। इसी जनसभा में उन्होने कुछ ऐसा कह दिया जो कि सोशल मीडिया की दुनिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसको देखने के बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह से कमेंट करते हुए इस वीडियों में अपना रिएक्शन दे रहे है।

दिग्गज नेताओं के लिए कहीं ऐसी बात
 हिमाचल प्रदेश में हुए जनसभा के दौरान पंजाब के CM ने कांग्रेस के दिग्गज नेता के अलावा कई और नेताओं के ऊपर अपने शब्द रखे है। जारी हुए वीडियो देख सकते है कि कैसे उन्होने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने सीधे तौर पर राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी उम्र कुछ 52-53 की होगी और लोग उन्हें युवा लीडर कहते हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव मजीठिया के नाम लिए बगैर कहा कि ये लोग अभी तक युवा हैं और हमारे पिताजी को देख लीजिए। वो 50 साल के पार पहुंचते ही अपने आपको बुजुर्गों की श्रेणी में शामिल कर देते हैं। और देश का आम आदमी यदि 37 की उम्र पार कर ले तो वह सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य हो जाता है। लेकिन इन नेताओं की उम्र बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अपने जनसभा के आखिरी समय में उन्होने यहीं कहा कि यह समय युवाओं का है, और उनको मौका मिलना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री पहले कॉमेडियन रह चुके है, तो उनके भाषण में लोग मुस्कुराते हुए और लगातार तालियां बजती रही। यहां तक कि जब उन्होने कांग्रेस नेता के लिए कुछ ऐसा बोला तब भी लोगों का तालियां बजी।

 

आम आदमी का विजन हिमाचल प्रदेश
कुछ दिनों पहले हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देखने को मिली है, तो वहीं आम आदमी पार्टी की जोरदार जीत हुई थी। पंजाब का गढ़ जीतने के बाद अब आप का विजन हिमाचल प्रदेश है, क्योंकि साल के अंत में हिमाचल और गुजरात में विधानसभा के होने वाले है। आने वाले समय में यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में ये पार्टी क्या कमाल दिखाती है।

Share this article
click me!