रात में दोस्तों को बोला- गर्लफ्रेंड से मिलकर आता हूं, लेकिन सुबह वो नहीं उसकी लाश लौटी

Published : Nov 21, 2019, 08:07 PM IST
रात में दोस्तों को बोला- गर्लफ्रेंड से मिलकर आता हूं, लेकिन सुबह वो नहीं उसकी लाश लौटी

सार

मृतक एक समारोह में रात को अपने दोस्तों को यह कहकर निकला था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा है, जल्द ही वापस आ जाएगा। लेकिन सुबह उसकी सड़क किनारे एक खेत में लाश मिली। वहीं इस मामले को अवैध संबंधों के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

मुक्तसर. लगता है पंजाब में बदमाशों को न तो कानून खौफ है और न ही पुलिस का कोई डर । इसलिए तो वहां से आए दिन हत्या की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला आया है। जहां एक की दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया है।

बिना बताए घर से हो गया था गायब
दरअसल, ये खौफनाक वारदात मुक्तसर जिले में हुई है। जहां 25 साल के  राजीव कुमार की धारदार हथियार से बुधवार रात उसके शरीर पर किरच से पांच वार किए हुए थे। मृतक एक समारोह मे गया था, जब वह नहीं लौटा तो परिजन उसको पूरी रात तलाशते रहे। लेकिन वह नहीं मिला, सुबह उसकी लाश सड़क किनारे एक खेत में मिली।

गर्लफ्रेंड से मिलने का बोल गया था
राजीव  लाइट एंड साउंड का काम करता था। मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले को अवैध संबंधों के साथ भी जोड़ा जा रहा है। क्योंकि मृतक अपने दोस्तों को यह कहकर समारोह से निकला था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहा है, जल्द ही वापस आ जाएगा। लेकिन जब वो नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने घरवालों के उसके गायब होने की बात बताई। 

घरवालों ने कहा-इन लोगों ने बेटे को मारा है
मृतक के परिवार ने एफआईआर में बेटे की हत्या में चार लोगों का नाम लिखवाया है। उनका कहना है कि राजीव को इन्हीं चार लोगों के पैसे देने थे, जो अक्सर उन्हें घर आकर धमकाते रहते थे। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी