झूठा निकला भगवंत मान का दावा, BMW ने कहा- नहीं खोलने जा रहे पंजाब में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

Published : Sep 14, 2022, 07:57 PM ISTUpdated : Sep 14, 2022, 08:02 PM IST
झूठा निकला भगवंत मान का दावा, BMW ने कहा- नहीं खोलने जा रहे पंजाब में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

सार

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया था कि BMW पंजाब में ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने पर सहमत हो गई है। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इस दावे का खंडन किया है। 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए जर्मनी की यात्रा पर हैं। उन्होंने जर्मन लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू के मुख्यालय में कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद भगवंत मान की ओर से दावा किया गया कि बीएमडब्ल्यू ने पंजाब में ऑटो पार्ट्स बनाएगी। 

उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि बीएमडब्ल्यू ने पंजाब में ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की सहमति दी है। हालांकि बुधवार को बीएमडब्ल्यू ने भगवंत मान के दावे का खंडन कर दिया। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि पंजाब में एक नया संयंत्र स्थापित करने की उसकी कोई योजना नहीं है। 

 

 

भगवंत मान ने किया था यह दावा
बता दें कि मंगलवार को भगवंत मान द्वारा बयान जारी कर दावा किया गया था कि बीएमडब्ल्यू पंजाब में ऑटो पार्ट बनाएगी। इसके लिए कंपनी द्वारा राज्य में ऑटो पार्ट्स निर्माण इकाई की स्थापनी की जाएगी। भगवंत मान की ओर से कहा गया था कि मुख्यमंत्री जर्मनी यात्रा के दौरान बीएमडब्ल्यू के मुख्यालय में गए और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बीएमडब्ल्यू ने पंजाब में पार्ट्स निर्माण इकाई की स्थापनी पर सहमती जताई। बीएमडब्ल्यू द्वारा फैक्ट्री लगाने से पंजाब के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें- पंजाब में ऑपरेशन लोटस: AAP ने बताया भाजपा ने किन विधायकों को दिया 25-25 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर

यह भी पढ़ें- जज के सामने बिलख पड़े पार्थ चटर्जी, कहा- शांति से जीना चाहता हूं, दे दीजिए बेल, करीबी अर्पिता ने कही यह बात
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?