कार में शराब लेकर निकली थी लेडी, रास्ते में फट गया टायर, सामने आई यह तस्वीर...

ड्रग्स के लिए बदनाम पंजाब में लॉकडाउन के दौरान भी तस्करों की सक्रियता बनी हुई है। यह तस्वीर पठानकोट है। यह महिला शराब की 17  बोतलें कार में रखकर निकली थी। लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और सारी पोल खुल गई। बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने पिछले एक महीने से कर्फ्यू लगा हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 7:10 AM IST / Updated: Apr 24 2020, 12:42 PM IST

पठानकोट, पंजाब. यह तस्वीर हैरान करती है। सड़क पर रक्तरंजित बैठी महिला और सामने बिखरी पड़ीं शराब की बोतलें। इस महिला ने शराब नहीं पी रखी है। यह महिला शराब की 17  बोतलें कार में रखकर तस्करी करने निकली थी। लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया और सारी पोल खुल गई।  ड्रग्स के लिए बदनाम पंजाब में लॉकडाउन के दौरान भी तस्करों की सक्रियता बनी हुई है। बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने पिछले एक महीने से कर्फ्यू लगा हुआ है। यह महिला माधोपुर सिंचाई विभाग में प्यून है। यह सरकारी नौकरी की आड़ में यह काम कर रही थी। पुलिसवाले भी सरकारी नौकर होने के कारण उसे जाने देते थे।

घायल होने से नहीं भाग सकी..
यह दृश्य बुधवार की शाम शाहपुरकंडी के कृष्णा मार्केट रोड पर देखने को मिला, जब अचानक तेज रफ्तार आई-10 कार का अगला पहिया फट गया। इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार के पलटते ही उसकी डिग्गी में रखीं शराब की 17 बोतलें सड़क पर बिखर गईं। हादसे में कार चला रही महिला भी घायल हो गई। इससे वो वहां से भाग नहीं सकी। महिला की पहचान शशिबाला उर्फ सुषमा के रूप में हुई। यह गांव घो की रहने वाली है। सूचना मिलने पर नाका ड्यूटी पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट व कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया।

कपल पर पथराव
यह तस्वीर अमृतसर की है। यहां की विशाल विहार कॉलोनी में रहने वाले राहुल और उनकी पत्नी-बच्चे पर कुछ गुंडों ने पथराव कर दिया। 20 से ज्यादा युवक लॉक डाउन के बाद भी कॉलोनी में घूम रहे थे। इसके बाद झगड़ने लगे। जब इसने रोका, तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

Share this article
click me!