कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद गिरफ्तार विजय सिंगला, सवा दो महीने में ही मंत्री की कुर्सी से पहुंच गए जेल

पंजाब सरकार हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त होने के कुछ देर बाद ही एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन में आ गया। पुलिस ने विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें मोहाली थाने ले जाया गया है। जहां उनसे पूछताछ जारी है।

मोहाली (पंजाब). पंजाब सरकार में हेल्थ मिनिस्टर रहे डॉ. विजय सिंगला को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जिसके चलते आम आदमी पार्टी ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की है।  मुख्यमंत्री के आदेश के कुछ देर बाद ही एंटी करप्शन ब्यूरो भी एक्शन में आ गया और मामला दर्ज कर विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है।

जेल पहुंचे भगवंत मान के मंत्री डॉ. विजय सिंगला
दरअसल, सीएम भगवंत मान ने सिंगला के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पंजाब पुलिस आदेश दे दिया था। जिसके बाद एंटी करप्शन विंग ने सिंगला को गिरफ्तार कर लिया। अब सिंगला को मोहाली के फेज 8 पुलिस थाने में रखा गया है। जहां उनसे इस पूरे मामले में विजिलेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सिंगला को आम आदमी पाटी बाहर निकलाने की तैयारी भी कर रही है।

Latest Videos

2 महीने के कार्यकाल सभी टेंडरों की हो रही जांच
शुरूआती जांच में सामने आया है कि मंत्री विजय सिंगला ने कंपनी के ठेकेदार से टेंडर के बदले शुक्राना के नाम पर कमीशन मांगा था। बताया जा रहा कि इस कमीशनखोरी में कांड में उनका एक करीबी रिश्तेदार भी शामिल है। विजिलेंस ब्यूरो ने अब इस मामले में सिंगला के साथ उनके करीबियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इतना ही नहीं  विजिलेंस सिंगला के  सवा 2 महीने के कार्यकाल के दौरान हुए टेंडर की सूची भी निकालनी शुरू कर दी है। जिसकी एक-एक की बारीकी से जांच की जा रही है। क्योंकि हो सकता है कि मंत्री ने इन प्रोजेक्टों में भी कमीशन लिया हो।

सीएम मान ने कहा-भ्रष्टाचार भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
विजय सांगला को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा-आम आदमी पार्टी में ऐसे भ्रष्ट लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मान ने कहा कि जनता ने बहुत उम्मीदों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, उस उम्मीद पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। एक प्रतिशत भ्रष्टाचार भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगला टेंडर के नाम पर कमीशन मांग रहे थे। इसके बारे में विरोधी पार्टियों और मीडिया को पता नहीं था। जबकि इस बारे में मुझे जानकारी लग गई थी।  चाहता तो केस को दबा सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। क्योंकि जनता के साथ धोखा नहीं करेंगे। 

केजरीवाल ने कहा-छोटे भाई भगवंत के फ़ैसले मुझे गर्व है...
वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है। केजरीवाल ने कहा-आम आदमी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जहां भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ छोटे भाई भगवंत के फ़ैसले पर हम सबको गर्व है।

यह भी पढ़ें-CM भगवंत मान ने अपने ही मंत्री डॉ. विजय सिंगला को किया बर्खास्त, पार्टी से निकालने की तैयारी..जानें पूरा मामला

यह भी पढ़ें-कौन हैं विजय सिंगला, जिन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया बर्खास्त; जानें क्यों लिया गया एक्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina