4 महीने पहले विदा कराकर लाए थे दुल्हन, अब बीच सड़क दिखा रहे तमाशा

Published : Sep 10, 2019, 06:59 PM ISTUpdated : Sep 10, 2019, 07:08 PM IST
4 महीने पहले विदा कराकर लाए थे दुल्हन, अब बीच सड़क दिखा रहे तमाशा

सार

 पंजाब के जालंधर में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां ससुरालवालों ने चार महीने पहले लाए दुल्हन को बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीट रहे थे।

जालंधर (पंजाब), कहते हैं जब नई नवेली दुल्हन ससुराल में आती है तो दो से चार महीने तक तो ससुरालवाले उसका खूब स्वागत करते हैं। सब लोग उसको बहू रानी-बहू रानी कहकर पुकारते हैं। लेकिन पंजाब में एक ऐसा शर्मनाक मामला सामने आया है जहां ससुरालवाले चार महीने पहले लाए दुल्हन को बीच सड़क पर लाठी डंडों से पीट रहे थे।

शादी के बाद से ही पत्नी को पीटने लगा था पति
बहू को पीटने का यह शर्मनाक मामला पंजाब के जालंधर जिले में देखने को मिला हैं जहां उसके ससुरालवलों से सारी हदें पार कर दीं। जिस घर में वह चार माह पहले बड़े अरमानों से दुल्हन बनकर आई थी अब वहीं वो घुट-घुटकर जी रही थी।
पीड़िता के मुताबिक उसका पति शादी के बाद से ही उसको मारने-पीटने लगा था।

पीड़िता ने पिता फोन कर बताई आप बीती
पुलिस को पीड़ता के माता-पिता ने बताया, हम करीब बेटी चार महीने में चार बचाने आए। लेकिन इस बार जब उसको बचाने आए तो उसके ससुरालवालों ने हमको भी बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटना शुरु कर दिया। किसी तरह आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कराया। फिर किसी ने आपको सूचना दी। पिता ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी का फोन आया था। वह बोल रही थी पापा ये लोग मुझे घर से निकालना चाहते है। बस हम तो उसी को बचाने के लिए गए थे।

युवक का पहली पत्नी से हो चुका है तलाक
दरअसल चार महीने पहले हिमाचल के रहने वाली उर्वशी की शादी पंजाब के विनय नाम के युवक के साथ हुई थी। जानकारी के अनुसार विनय की यह दूसरी शादी थी, उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। बताया जाता है आरोपी पासपोर्ट ऑफिस मे काम करता है। थाना चार के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही बनती कार्रवाई की जाएगी।
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?