इस TV सीरियल को देख लोगों ने जला दी दुकानें, शासन को लगानी पड़ी रोक, जानिए क्या है मामला

Published : Sep 07, 2019, 03:16 PM IST
इस TV सीरियल को देख लोगों ने जला दी दुकानें, शासन को लगानी पड़ी रोक, जानिए क्या है मामला

सार

 पंजाब से लेकर हिमाचल तक टीवी ‘राम सिया के लव कुश’ का जमकर विरोध हो रहा है। वाल्मीक समाज के लोगों का कहना है कि इसकी वजह से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। इसलिए शासन ने दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में रोक लगा दी है।

शिमला (हिमाचल). एक टीवी सीरियल के प्रसारण पर प्रशासन ने कुछ जगह पर रोक लगा दी है। पंजाब से लेकर हिमाचल तक इस सीरियल का जमकर विरोध हो रहा है। वाल्मीक समाज के लोगों का कहना है कि इसकी वजह से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। 

दरअसल जिस सीरियल का विरोध हो रहा है उसका नाम है ‘राम सिया के लव कुश’। पंजाब से लेकर हिमाचल तक इसका जमकर विरोध हो रहा है। लोग दुकानें जला रहे हैं और सड़कों पर जाम लगाने के साथ नारेवाजी कर रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी लोग विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। शासन ने पंजाब के कुछ हिस्से जलांधर, होशियारपुर और फरीदकोट में इसका असर देखने को मिला रहा है। वहीं हिमाचल में मोहाली और कुल्लू में भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं। जिसकी वजह से इन जगह पर प्रशासन ने रोक लगा दी है।

ट्रेन और बस को भी रोका
अमृतसर में वाल्मीकि संगठनों ने सुबह अमृतसर से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को रोका। इसी के चलते यहां सभी दुकानें बंद रही। वाल्मीकि समाज के लोग बाइक के जरिए जगह-जगह जुलूस निकल रहे हैं। शहर में हर जगह ट्रैफिक जाम है। उन्होंने अमृतसर में चलने वाली मेट्रो बस सेवा को भी रोकने की कोशिश की

क्यों हो रहा है इसका विरोध
वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस टीवी सीरियल में भगवान वाल्मीकि के बारे में  गलत दिखाया जा रहा है। उनके बारें जो जानकारी बताई जा रही वह तोड़-मरोड़ कर दिखाई जा रही है। जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे पूरे वाल्मीक समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं। 
 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन