JNU हमला: पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी

संगोष्ठी में शिरकत करने वाली राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘ यह उनकी मर्जी है। यह एक स्वतंत्र देश है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।’’

चंडीगढ़: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में नकाबपोश लोगों के हमले से नाराज कुछ छात्रों ने पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता के संबोधन को बाधित किया और नारेबाजी की।

वाम पंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने भाजपा, आरएसएस और एबीवीपी के खिलाफ उस समय नारेबाजी शुरू कर दी जब पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता एक संगोष्ठी में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

Latest Videos

प्रदर्शनकारियों को सेमिनार हॉल से बाहर किया-

संगोष्ठी ‘नीति निर्धारण में महिलाओं की भागीदारी’ पर थी। सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सेमिनार हॉल से बाहर निकाला। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी चंद गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदर्शन को पूर्वनियोजित कृत्य करार दिया। बहरहाल, उन्होंने कहा कि ‘‘ हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है लेकिन सभ्य तरीके से।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से संगोष्ठी रोकना सही नहीं। गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह योजनाबद्ध तरीके से किया गया।’’

विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि देश को तोड़ने की कोशिश करने वालों ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया। संगोष्ठी में शिरकत करने वाली राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘ यह उनकी मर्जी है। यह एक स्वतंत्र देश है। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए।’’

केन्द्र गृह मंत्रालय ने हमले का संज्ञान लिया है-

शर्मा ने कहा कि जहां तक जेएनयू में हिंसा की बात है तो केन्द्र गृह मंत्रालय ने उसका संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं घटना में घायल हुई लड़कियों से मुलाकात करूंगी।’’ प्रदर्शनकारियों में से एक कनुप्रिया ने मीडिया से बात चीत में कहा कि वह जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ विधानसभ अध्यक्ष संगोष्ठी के दौरान ‘बेटी पढ़ाओं’ (योजना) का प्रचार करना चाहते थे। क्या इस तरीके से वे बेटियों को पढ़ाएंगे।’’

भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया-

इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी पंजाब विश्वविद्यालय परिसर में वामपंथी छात्रसंघों के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल को यहां तैनात किया गया है। गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार रात लाठियों और लोहे की छड़ों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा।

इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हुए हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
प्रयागराज महाकुंभ में मौन व्रत वाले बाबा का अंदाज हुआ वायरल
जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025