खिलौनेवाले की आवाज सुनकर चहकते हुए दौड़ा मासूम और फिर चौथी मंजिल से सीधे नीचे जा गिरा

लुधियाना के मुंडियां स्थित रामनगर इलाके का मामला। अपनी बहनों के साथ खेल रहा था एक साल का मासूम। फ्लैट की दीवारें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि अकसर हादसों की आशंका बनी रहती है। खिड़की से झांककर नीचे खिलौनेवाले को देख रहा था मासूम, तभी बैलेंस बिगड़ने से सीधे गली में जा गिरा। बच्चे को खून से लथपथ देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। लोग उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया सका।

 

लुधियाना, पंजाब। यहां के मुंडियां स्थित रामनगर इलाके में चौथी मंजिल से गिरकर एक साल के मासूम की मौत हो गई। वो अपनी बहनों के साथ खेल रहा था तभी गली में कोई खिलौने वाला निकला। उसकी आवाज सुनकर बच्चा दौड़कर खिड़की के पास आया। वो झांककर नीचे देख रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे जा गिरा। बच्चे को खून से लथपथ देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। लोग उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया सका। सूचना मिलने पर मुंडियां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के पिता पप्पू ने बताया कि वो मजदूरी करता है। उसकी तीन बेटियां हैं। यह इकलौता बेटा था।

Latest Videos

बेटे के लिए की थीं मन्नतें
रविवार सुबह मासूम अपनी बहनों को साथ खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार जिस फ्लैट में रहता है, वो सरकार की ओर से उसे दिया गया है। लेकिन फ्लैट की हालत बेहद खराब है। अकसर हादसों की आशंका बनी रहती है। पहले भी कुछ हादसे हो चुके हैं। बच्चे के पिता ने बताया कि तीन बेटियों के बाद उसने बेटे के लिए मन्नतें मांगी थीं। उसने अपने बच्चे के लिए कई सपने संजोये थे, लेकिन सब बिखर गए।


नहर में गिरी कार, दम्पती की मौत
यह हादसा संगरूर जिले के खनौरी अधीन चट्ठा गोबिंदपुरा गांव का है। यहां भाखड़ा नहर में कार गिर जाने से उसमें सवार दम्पती की मौत हो गई। दोनों की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। एसआई सरसेम लाल ने बताया कि वार्ड-13 निवासी राघव(27) और उसकी पत्नी रिम्पी(25) हरियाणा के कस्बा टोहाना के मालवा अस्पताल से दवाई लेने जा रहे थे। रिम्मी का इलाज चल रहा है। इसी बीच एक्सेल टूट जाने से उनकी कार नहर में जा गिरी। कार को नहर में  गिरते देख कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव के कारण वे नाकाम रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच