खिलौनेवाले की आवाज सुनकर चहकते हुए दौड़ा मासूम और फिर चौथी मंजिल से सीधे नीचे जा गिरा

Published : Jun 15, 2020, 03:28 PM IST
खिलौनेवाले की आवाज सुनकर चहकते हुए दौड़ा मासूम और फिर चौथी मंजिल से सीधे नीचे जा गिरा

सार

लुधियाना के मुंडियां स्थित रामनगर इलाके का मामला। अपनी बहनों के साथ खेल रहा था एक साल का मासूम। फ्लैट की दीवारें इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि अकसर हादसों की आशंका बनी रहती है। खिड़की से झांककर नीचे खिलौनेवाले को देख रहा था मासूम, तभी बैलेंस बिगड़ने से सीधे गली में जा गिरा। बच्चे को खून से लथपथ देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। लोग उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया सका।

 

लुधियाना, पंजाब। यहां के मुंडियां स्थित रामनगर इलाके में चौथी मंजिल से गिरकर एक साल के मासूम की मौत हो गई। वो अपनी बहनों के साथ खेल रहा था तभी गली में कोई खिलौने वाला निकला। उसकी आवाज सुनकर बच्चा दौड़कर खिड़की के पास आया। वो झांककर नीचे देख रहा था, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे जा गिरा। बच्चे को खून से लथपथ देखकर मां का कलेजा फट पड़ा। लोग उसे फौरन हॉस्पिटल लेकर भागे, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया सका। सूचना मिलने पर मुंडियां चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे के पिता पप्पू ने बताया कि वो मजदूरी करता है। उसकी तीन बेटियां हैं। यह इकलौता बेटा था।

बेटे के लिए की थीं मन्नतें
रविवार सुबह मासूम अपनी बहनों को साथ खेल रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार जिस फ्लैट में रहता है, वो सरकार की ओर से उसे दिया गया है। लेकिन फ्लैट की हालत बेहद खराब है। अकसर हादसों की आशंका बनी रहती है। पहले भी कुछ हादसे हो चुके हैं। बच्चे के पिता ने बताया कि तीन बेटियों के बाद उसने बेटे के लिए मन्नतें मांगी थीं। उसने अपने बच्चे के लिए कई सपने संजोये थे, लेकिन सब बिखर गए।


नहर में गिरी कार, दम्पती की मौत
यह हादसा संगरूर जिले के खनौरी अधीन चट्ठा गोबिंदपुरा गांव का है। यहां भाखड़ा नहर में कार गिर जाने से उसमें सवार दम्पती की मौत हो गई। दोनों की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी। एसआई सरसेम लाल ने बताया कि वार्ड-13 निवासी राघव(27) और उसकी पत्नी रिम्पी(25) हरियाणा के कस्बा टोहाना के मालवा अस्पताल से दवाई लेने जा रहे थे। रिम्मी का इलाज चल रहा है। इसी बीच एक्सेल टूट जाने से उनकी कार नहर में जा गिरी। कार को नहर में  गिरते देख कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज बहाव के कारण वे नाकाम रहे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी