लुधियाना बम ब्लास्ट पर अमित शाह ने पंजाब के CM चन्नी से फोन पर बात की, सामने आ रहा खालिस्तानी कनेक्शन

 गुरुवार शाम को ही केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से ब्यौरा लिया था और फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ब्रीफ किया था। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। ये ब्लास्ट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ, जिसमें 8 कोर्ट रूम हैं। 

लुधियाना। पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट कॉम्पलेक्स (Ludhiana Bomb Blast) में गुरुवार को हुए बम ब्लास्ट मामले में देशभर में अलर्ट है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 5 अन्य घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पंजाब के CM चरणजीत चन्नी (CM Charanjit singh Channi) से फोन पर बात की और उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Government) को केंद्र (Modi Government) से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चन्नी ने शाह को घटना की पूरी जानकारी दी और ये भी बताया कि पुलिस जल्द ही सच्चाई पता लगा लेगी। इस ब्लास्ट के पीछे फिदायीन हमले से लेकर टिफिन बम और खालिस्तानी आतंकियों का एंगल सामने आ रहा है।

इससे पहले गुरुवार शाम को ही केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से ब्यौरा लिया था और फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ब्रीफ किया था। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। ये ब्लास्ट इमारत की दूसरी मंजिल पर हुआ, जिसमें 8 कोर्ट रूम हैं। पुलिस को संदेह है कि ब्लास्ट में मारा गया शख्स विस्फोटक डिवाइस को तैयार कर रहा था या वह सुइसाइड बॉम्बर भी हो सकता है। पुलिस ने बताया कि नेशनल सिक्यॉरिटी गार्ड (एनएसजी) की एक टीम को भी बुलाया गया है।

Latest Videos

ब्लास्ट के पीछे हो सकते हैं खालिस्तानी
वहीं, इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। इस मामले में अब सामने आ रहा है कि ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी दहशतगर्द हो सकते हैं। इस ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल किए जाने की भी आशंका है। ब्लास्ट में जिस व्यक्ति के चीथड़े उड़े, फिलहाल उसे ही संदिग्ध माना जा रहा है। बता दें कि पंजाब में पाकिस्तान से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार और नशा भेजने के मामले सामने आते रहे हैं। 

राष्ट्रद्रोही तत्व इस तरह की घटनाएं कर रहे: सीएम
पंजाब के CM चरणजीत चन्नी ने भी इस तरफ इशारा किया था। उन्होंने घटना के पीछे ड्रग माफिया का हाथ भी होने के संकेत दिए। इससे पहले ये भी कहा कि राज्य में चुनाव से ठीक पहले कुछ राष्ट्रद्रोही तत्व इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं। पंजाब में हाल ही में बेअदबी के दो कथित प्रयासों में दो लोगों को पीट-पीटकर मार डाला गया है। चन्नी ने कहा कि जो लोग राज्य की शांति और सद्भावना को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

सीजेआई ने घटना पर चिंता जताई
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने भी लुधियाना ब्लास्ट पर चिंता जताई है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को इस मामले में प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में जानकारी करने के लिए कहा है। इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया था और पंजाब के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

चुनाव से पहले टेंशन बनी पंजाब की घटनाएं
पंजाब में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में पहले बेअदबी, फिर लिंचिंग और अब बम ब्लास्ट से राज्य सरकार के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय भी टेंशन में है। पंजाब का करीब 600 किमी बॉर्डर पाकिस्तान से सटा है। इससे पहले पंजाब आतंकवाद का भयानक दौर भी देख चुका है। यहां फिर हालात खराब ना हों, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है और हर मूवमेंट पर अपनी नजर बनाए है। इसके लिए NIA और NSG की टीम भी जांच में जुट चुकी है। पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी सबूत एकट्ठे कर रही है। मौके से बरामद शव को भी जांच के लिए अस्पताल भेजा जा गया है।

पंजाब के CM चन्नी सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, लुधियाना ब्लास्ट पर दे सकते हैं बड़ी जानकारी

 

बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीरें

Ludhiana court में ब्‍लास्‍ट का Video, मच गई थी अफरा तरफी, चीख रहे थे लोग... क्षत विक्षत मिले शव

Ludhiana Court Blast: खालिस्तानी ग्रुप पर शक, NSG की टीम ने मलबे में पड़े शव को हटवाया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice