सार

लुधियाना अदालत में हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। लुधियाना में 13 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी। कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। एनएसजी की टीम मामले की जांच कर रही है। ब्लास्ट में 1 की मौत हुई है। जबकि 5 लोग जख्मी हैं। 

लुधियाना। लुधियाना। पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट मामले में नया मोड़ आ गया है। लुधियाना के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Police Commissioner Gurpreet Singh Bhullar) ने दावा किया है कि ये ब्लास्ट 23 दिसंबर को दोपहर 12:22 बजे हुआ है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्लास्ट में मरने वाला व्यक्ति हैंडलर/अपराधी था। यही साथ में बम लेकर आया था। इस मामले में फोरेंसिक विशेषज्ञ जांच कर रहे हैं। इधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit singh Channi) ने कहा कि कोर्ट में ब्लास्ट और ड्रग्‍स केस के बीच लिंक होने की संभावना है। बता दें कि इस ड्रग केस में पूर्व मंत्री विक्रम मजीठिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। चन्‍नी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्‍होंने ब्लास्ट की जांच के लिए केंद्र सरकार की मदद मांगी है। सीएम ने कहा- ‘यह संभावना हो सकती है, ब्‍लास्‍ट लुधियाना में उस समय हुआ जब मोहाली में मजीठिया केस की सुनवाई हो रही थी, इसके बीच लिंक की संभावना है जिसकी जांच की जरूरत है।’

सीएम ने ये भी कहा कि लुधियाना कोर्ट रूम ब्‍लास्‍ट में फिलहाल पाक एजेंसियों या खालिस्‍तान ग्रुप्‍स की संलिप्‍तता के कोई सबूत नहीं हैं। हमारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है। हालांकि, सीएम का ये बयान उनके ही उप मुख्‍यमंत्री सुख‍जिंदर रंधावा से मेल नहीं खाता है। रंधावा के पास राज्‍य के गृह मंत्री का भी प्रभार है, उन्‍होंने कहा था कि लुधियाना ब्‍लास्‍ट में बाहरी ताकतों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। सीएम चन्‍नी ने भी गुरुवार को इसी तरह की बात कही थी जब उन्‍होंने लुधियाना ब्‍लास्‍ट को अमृतसर के स्‍वर्ण मंदिर और कपूरथला के गुरुद्वारा में 'बेअदबी' के कथित मामले से जोड़ा था। मोहाली कोर्ट में ड्रग तस्‍करी मामले में अकाली दल लीडर बिक्रम मजीठिया की अग्रिम जमानत की मांग कर रहे हैं।

बम लेकर आया था मारा गया शख्स: पुलिस कमिश्नर
वहीं, पुलिस आयुक्त भुल्लर ने कहा कि एंटी सेबोटाइज्ड टीम और बम डिस्पोजल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। घटनास्थल से संदिग्ध व्यक्ति का शव मिला है, वह इस घटना से काफी करीबी रूप से जुड़ा माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मरने वाला शख्स ही बम लेकर आया था। उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है ताकि घटना की तह तक पहुंचा जा सके।

घटना के वक्त अदालत नहीं हो रही थी सुनवाई 
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी 4 घायल खतरे से बाहर हैं। जिन अस्पतालों में उन्हें भर्ती करवाया गया है, उनसे लगातार संपर्क में हैं। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बता दें कि ये विस्फोट कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित जज स्वेता दास की अदालत के सामने बाथरूम में हुआ है। ब्लास्ट के वक्त जज दास छुट्टी पर थीं। उनकी अदालत में कोई सुनवाई भी नहीं हो रही थी।

दो महीने पहले ब्लास्ट में आया था खालिस्तानी कनेक्शन
बता दें कि दो महीने पहले सितंबर में जलालाबाद (फाजिल्का) में चलती बाइक में हुए ब्लास्ट में एक युवक की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस की जांच में पता चला था कि युवक पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के नेटवर्क में शामिल था। वह टिफिन बम लेकर कहीं जा रहा था कि रास्ते में उसमें धमाका हो गया। 

जब से नशे के पीछे पड़े, तब से हमले हो रहे: चन्नी
सीएम ने ये भी कहा कि जांच में एजेंसियों के हाथ अहम सुराग लगा है, जिस शख्स की मौत हुई है, उसके हाथ पर 'खंडे' का निशान है। लेकिन अभी तक मरने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने गुरुवार को भी कहा था कि शायद ब्लास्ट में मारा गया शख्स ही आरोपी था। चन्नी ने कहा कि जब से नशे के पीछे पड़े हैं तब से हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा- ‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कुछ पंजाब विरोधी ताकतें, शांति को भंग करने का प्रयास कर रही है। पहले स्‍वर्ण मंदिर पर बेअदबी की कोशिश की गई, अब ब्‍लास्‍ट की घटना सामने आई हैं। दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।’

अति संवेदनशील एरिया है डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर
बता दें कि लुधियाना अदालत में हुए ब्लास्ट के बाद प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। लुधियाना में 13 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी। कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। एनएसजी की टीम मामले की जांच कर रही है। ब्लास्ट में 1 की मौत हुई है। जबकि 5 लोग जख्मी हैं। यह भी सामने आया कि लुधियाना की अदालत में 60 जज बैठते हैं और यहां अदालत परिसर के साथ ही जिला सचिवालय है और इसमें जिले के तमाम आला अधिकारी बैठते हैं। ये पूरा कॉम्प्लेक्स कहीं ना कहीं VIP और अति संवेदनशील एरिया माना जाता है। जिला अदालत में प्रवेश करने के लिए बाहर दरवाजे हैं। 2 दरवाजों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। हालांकि दोनों मेटल डिटेक्टर काम नहीं कर रहे थे और दोनों के पास में कुछ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट
ब्लास्ट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पंजाब पुलिस के DGP सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय और गृह मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने बम धमाके की जगह का मुआयना किया था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हमले पर स्वत: संज्ञान लिया और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई है। साथ ही पंजाब में कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ाने  का भी आदेश दिया है।

अब पूरे पंजाब में हाई अलर्ट
लुधियाना में धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। धार्मिक स्थलों को लेकर पहले ही सुरक्षा का हाई अलर्ट जारी है। अब सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीरें

Ludhiana court में ब्‍लास्‍ट का Video, मच गई थी अफरा तरफी, चीख रहे थे लोग... क्षत विक्षत मिले शव

Ludhiana Court Blast: खालिस्तानी ग्रुप पर शक, NSG की टीम ने मलबे में पड़े शव को हटवाया