लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्‍टरमाइंड जसविंदर सिंह जर्मनी में गिरफ्तार, ISI के इशारे पर हमले की साजिश करता था

Published : Dec 28, 2021, 09:15 AM IST
लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्‍टरमाइंड जसविंदर सिंह जर्मनी में गिरफ्तार, ISI के इशारे पर हमले की साजिश करता था

सार

पंजाब के लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में  23 दिसंबर को बम ब्लास्ट मामले में हैंडलर गगनदीप की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। एनएसजी बॉम्ब स्क्वैड और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स ने पाया है कि यहां इस्तेमाल हुए बम में उच्च विस्फोटक मौजूद था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस शख्स गगनदीप सिंह की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था।

चंडीगढ़। पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट मामले (Ludhiana Court Blast Case) के मास्‍टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) को जर्मनी (Germany) में अरेस्‍ट कर लिया गया है। जसविंदर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा था। आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर काम कर रहा था और दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। जसविंदर (45 साल) को स‍िख फॉर जस्टिस के संस्‍थापक गुरपतवंत सिंह पन्‍नू का काफी करीबी माना जाता है। पन्‍नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।

भारत सरकार के अनुरोध पर जर्मनी की पुलिस (German Police) ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। जसविंदर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी। सूत्रों के मुताबिक, जसविंदर सिंह मुलतानी खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani Terrorists) को हथियार मुहैया कराने में लगा था जिससे मुंबई (Mumbai) और दिल्ली (Delhi) पर भी आतंकी हमले कराए जा सकें। मोदी सरकार ने Highest Level पर जर्मनी की सरकार से आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। पाकिस्तान से जसविंदर सिंह मुल्तानी को हथियार मिल रहे थे।

23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था
पंजाब के लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में  23 दिसंबर को बम ब्लास्ट मामले में हैंडलर गगनदीप की मौत हो गई थी। जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। एनएसजी बॉम्ब स्क्वैड और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स ने पाया है कि यहां इस्तेमाल हुए बम में उच्च विस्फोटक मौजूद था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस शख्स गगनदीप सिंह की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था। जांच में सामने आए सभी पहलू अभी तक यही इशारा कर रहे हैं कि गगनदीप ही साजिशकर्ता था। ये विस्फोट अचानक से हो गया, जब बम दुर्घटनावश टॉइलट के अंदर गिर गया। गगनदीप के शरीर में से एल्युमिनियम और प्लास्टिक शार्पनेल्स पाए गए हैं। 

ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल
बम में किस चीज का इस्तेमाल किया गया था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। क्योंकि ब्लास्ट की वजह से टॉइलट का वॉटर पाइप फटने से अवशेष बह गए। इसमें RDX की मौजूदगी से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। अब फॉरेन्सिक जांच में ही IED में मौजूद पदार्थ का पता लग सकेगा।

देखिए लुधियाना में ब्लास्ट करने वाले गगनदीप की तस्वीरें, हथियारों का शौकीन..पुलिस की नौकरी छोड़ बना गैंगस्टर

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल: DGP का खुलासा-आतंकियों और ड्रग माफिया ने रची साजिश

Ludhiana Bomb Blast: पंजाब पुलिस का पूर्व कर्मी निकला मारा गया व्यक्ति, ड्रग्स मामले में हुआ था बर्खास्त

लुधियाना बम ब्लास्ट पर अमित शाह ने पंजाब के CM चन्नी से फोन पर बात की, सामने आ रहा खालिस्तानी कनेक्शन

पुलिस बोली- लुधियाना ब्लास्ट में हैंडलर मारा गया, CM चन्नी ने बताया नशे के खिलाफ अभियान का कनेक्शन

बेअदबी, लिंचिंग और फिर कोर्ट में ब्लास्ट, पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हो रहीं ये घटनाएं कहीं साजिश तो नहीं..

Ludhiana Blast: धमाके से दहला लुधियाना, 6 मंजिला इमारत हिली, देखें बम ब्लास्ट के बाद की तस्‍वीरें

Ludhiana court में ब्‍लास्‍ट का Video, मच गई थी अफरा तरफी, चीख रहे थे लोग... क्षत विक्षत मिले शव

Ludhiana Court Blast: खालिस्तानी ग्रुप पर शक, NSG की टीम ने मलबे में पड़े शव को हटवाया

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab State Dear 200 Lottery Result कैसे चेक करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर