एक साथ सुकून की नींद सोए थे 2 साथी, सुबह 4 बजे दोनों चीखने लगे, एक की मौत तो दूसरा किस्मत से बचा

पंजाब में सुबह-सबुह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक मिल में अचानक आग लग गई और इस एक्सीडेंट में एक मजदूर की मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2019 1:49 PM IST

लुधियाना. पंजाब में सुबह-सबुह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां एक मिल में अचानक आग लग गई और इस एक्सीडेंट में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं आग की वजह से वहा रखे सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।

सामने नहीं आई आग की वजह
दरअसल, यह हादसा लुधियाना में रविवार तड़के चार बजे हुआ। यहां के फोकल प्वाइंट की रोजी स्पिनिंग मिल में आग लग गई।  यार्न का स्टॉक  होने की वजह से आग तेजी से फैल गई। हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

Latest Videos

एक ने भागकर बचा ली जान, दूसरा वहीं फंसा रहा
जानकारी के मुताबिक, इस मिल में जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान वहां पर दो मजदूर सो रहे थे। जिसमें से एक ने भागकर अपनी जान बचा ली। जबकि दूसरा मजदूर बोधराम वहीं फैक्ट्री में फंसा रहा और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। दोनों दिन में काम करने के बाद रात में यही सो जाते थे। आग के कारण मिल के अंदर रखी मशीनर को काफी नुकसान पहुंचा है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?