
लुधियाना. कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन कर रखा है। ऐसे में कोई प्रशासन की अनुमति बिना घर से बाहर नहीं निकल सकता है। लेकिन इसी बीच पंजाब में एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।
पुलिस ने रेड डाल दो लड़के साथ दो लड़कियों को पकड़ा
दरअसल, लुधियाना पुलिस ने सूचना मिलने पर एक होटल में रेड डाली थी। जहां से दो युवकों को दो सगी बहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जानकारी मिलते ही होटल के मालिक मौके से फरार हो गया।
इस तरह की थी होटल की बुकिंग
जानाकारी के मुताबिक, दोनों युवकों ने होटल का यह कमरा सोशल नेटवर्किंग साइट ओयो से बुक किया था। जहां वह अपनी महिला दोस्तों के साथ वहां पुहंचे थे। पुलिस ने आरोपियों की पहचान पंकज और शीनू भारद्वाज के रूप में की है।
एक ही कमरे में ठहरे थे चारों
मामले की जनकारी देते हुए एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन इलाके में गौरवप्रीत बिना अनुमति के अपनी होटल खोलकर बैठा हुआ था। जहां दो युवक दो युवतियों के साथ एक कमरे में ठहरे हुए थे। आरोपियों के खिलाफ सरकारी आदेश की अवेहलना करने पर कार्रवाई की जाए
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।