पत्नी, 2 बेटों और सास-ससुर को ज़िंदा जलाकर मौत देने वाले युवक ने भी 24 घंटे बाद किया सुसाइड

गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक का फांसी से लटकता शव बरामद किया गया। युवक की पहचान खुर्शेदपुर गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह(30) के रूप में हुई।  एक दिन पूर्व ही उसने अपनी पत्नी दो सौतेले बेटों और सास-ससुर की ज़िंदा जलाकर हत्या कर दी थी। 

लुधियाना(Punjab). पत्नी के मायके जाने से एक युवक इतना खफा हुआ कि उसने बेहद खौफनाक कदम उठा लिया। नाराज युवक ने अपनी ससुराल जाकर पत्नी दो बेटों और सास-ससुर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया। अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया। दो दिन पहले इस घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला लुधियाना के सिधवान बेट के खुर्शेदपुर गांव का है। यहां गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक का फांसी से लटकता शव बरामद किया गया। शिनाख्त कराने पर युवक की पहचान खुर्शेदपुर गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह(30) के रूप में हुई। पुलिस मृतक को शिद्दत से ढूंढ रही थी क्योंकि एक दिन पूर्व ही उसने अपनी पत्नी दो सौतेले बेटों और सास-ससुर को ज़िंदा जलाकर हत्या कर दी थी। वह अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज था। 

Latest Videos

पूरे परिवार को ज़िंदा जलाकर मार डाला 
खुदकुशी करने वाले युवक कुलदीप सिंह ने एक दिन पूर्व ही अपनी ससुराल जालंधर जिले के बीटला गांव में पत्नी समेत पूरे परिवार को मार डाला था। जानकारी के मुताबिक आरोपी पति कुलदीप सिंह का पत्नी परमजीत कौर से किसी बात पर विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परमजीत कौर अपने बच्चों अर्शदीप (8) और अनमोल (5) को लेकर मायके बीटला गांव आई हुई थी। इसी बीच सोमवार रात बीती रात उसका पति कुलदीप सिंह भी उसे लेने आ पहुंचा। लेकिन महिला के पिता सुरजन सिंह बेटी को उसके साथ भेजने से मना कर दिया। इसको लेकर उनका विवाद भी हुआ। इस बात को लेकर आरोपी इतना गुस्सा हो गया कि जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। फिर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। सभी चीखते रहे लेकिन आरोपी को कोई तरस नहीं आया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक पांचों शव पूरी तरह से राख हो चुके थे।

दो साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम 
पुलिस अफसरों ने बताया कि कुलदीप सिंह ने सोमवार रात कुलदीप सिंह अपने दो साथियों के साथ अपने सुसराल पहुंचा और पत्नी को साथ चलने की जिद करने लगा। लेकिन जब ससुर ने बेटी को उसके साथ भेजने से मना किया तो गुस्से में आकर उसने अपने दोनों साथियों की मदद से सभी को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। इस मामले के बाद तीनों फरार थे। जिसमें से कुलदीप सिंह ने अगले दिन अपने गांव खुर्शेदपुर में आत्महत्या कर ली जबकि उसका एक साथी पुलिस की गिरफ्त में है। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट