पंजाब में भयावह मंजर: पति ने पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर को दी दर्दनाक मौत, सभी को नींद में जिंदा जला दिया

Published : Oct 18, 2022, 02:25 PM IST
 पंजाब में भयावह मंजर: पति ने पत्नी, बेटा-बेटी और सास-ससुर को दी दर्दनाक मौत, सभी को नींद में जिंदा जला दिया

सार

पंजाब से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। पति ने मायके आई पत्नी, बेटी, बेटा समेत सास और ससुर को जिंदा जला दिया। अपने और ससुराल के परिवार के लोगों को नींद में भी भयानक मौत देकर मार डाला।

जालंधर. पंजाब के जालंधर जिले से दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी, बेटी-बेटा समेत सास और ससुर को जिंदा जला दिया। हैवान ने उस समय आग लगाई जब सभी लोग एक ही कमरे में गहरी नींद में सोए हुए थे। आग लगाने के बाद कमरे के सारे दरवाजे-खिड़की बंद कर दिए। जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। इस दर्दनाक घटना से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है।

आग से घिरे बच्चे चीखते रहे...लेकिन आरोपी को तरस नहीं आया
दरअसल, यह दर्दनाक घटना जालंधर जिले के बीटला गांव की है। जहां आरोपी पति काली सिंह का पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परमजीत कौर अपने बच्चों को लेकर मायके के गांव बीटला आई हुई थी। इसी बीच सोमवार रात बीती रात उसका पति काली सिंह भी उसे लेने आ पहुंचा। लेकिन महिला के पिता सुरजन सिंह बेटी को उसके साथ भिजाने से मना कर दिया। इसको लेकर उनका विवाद भी हुआ। इस बात को लेकर आरोपी इतना गुस्सा हो गया कि जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। फिर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। सभी चीखते रहे लेकिन आरोपी को कोई तरस नहीं आया।

सुबह तक सभी जलकर बन चुके थे राख 
बता दें कि सुबह जैसे ही लोगों को आग की लपटें और बदवू का अहसास हुआ तो वह अपने घरों से बाहर आए। जब उन्होंने यह पूरा मंजर देखा तो वह हैरान रह गए। कमरे से पांचों शव पूरी तरह से राख हो चुके थे। इसी बीच आरोपी चीख-चीखकर चिल्ला रहा था कि अपनी आंखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया। लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-ये कैसी क्रूरता: बच्चे को पहले जानवरों की तरह पीटा-फिर कुएं में लटकाया, वो रोता-चीखता रहा...नहीं पसीजा दिल

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी