पंजाब में आयोजकों ने रखा अनूठा 'स्वयंवर', शादी करने की 3 अजीब शर्तों को पढ़कर गुस्से में हैं लोग

Published : Oct 15, 2022, 11:02 AM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 11:03 AM IST
पंजाब में आयोजकों ने रखा अनूठा 'स्वयंवर', शादी करने की 3 अजीब शर्तों को पढ़कर गुस्से में हैं लोग

सार

एनआरआई दूल्हे से शादी कराने का लालच देकर पंजाब में एक ब्यूटी कांटेस्ट यानी सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित की जानी थी। इसके पोस्टर शहर में चिपकाए गए थे और इसकी शर्तें पढ़कर जनता आक्रोशित हो गई। फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

भटिंडा।  पंजाब के भटिंडा से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता यानी ब्यूटी कांटेस्ट रखा गया, जिसमें जीतने वाली लड़की को कनाडा में रहने वाले एनआरआई दूल्हे से शादी करने की पेशकश की गई है। इस पोस्टर के सामने आते ही भटिंडा समेत पूरे राज्य में हंगामा मच गया और लोग इस मामले से जुड़े संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बहरहाल, पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले, गुरुवार को भटिंडा शहर में कई जगह दीवारों पर पोस्ट चिपकाए गए थे, जिसमें लिखा था कि 23 अक्टूबर को एक स्थानीय होटल में केवल जनरल कॉस्ट यानी सामान्य वर्ग की सुंदर महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें यह भी दावा किया गया था कि इस ब्यूटी कांटेस्ट को जीतेगा, उसे एनआरआई से शादी करने का मौका मिलेगा।  

शहर की दीवारों पर चिपकाए गए थे पोस्टर 
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं और किसी महिला के अशिष्ट निरुपण अधिनियम-1968 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में और जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टर शहर के कई हिस्सों में दीवारों पर चिपकाए गए थे। इनके फोटो और वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए, जो वायरल हो गए। महिलाओं से जुड़ी ऐसी शर्तें पढ़ने के बाद लोग गुस्से में आ गए। 

कनाडा में एक एनआरआई से शादी करने का मौका दिया जाना था 
यह प्रतियोगिता 23 अक्टूबर को भटिंडा के एक होटल में आयोजित की जानी थी। इसमें कनाडा में रहने वाले एक एनआरआई से शादी करने का मौका दिया गया। पोस्टरों को अश्लील बातों से जोड़ा गया और इस मामले में धाराएं जोड़ी गई हैं। यह पोस्टर एक पिता-पुत्र ने लगाया था और इन दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा, विवाह के एक विशेष वर्ग की लड़की को चुनने के लिए भटिंडा में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए पोस्टर चिपकाना बेहद निंदनीय है। मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक को इस संबंध में जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। मंत्री ने यह भी कहा कि घटना के खिलाफ शहर में जागरुकता मार्च निकाला जाएगा। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी