केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भीने मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात कर चुके हैं। रविवार को चंडीगढ़ में मुलाकात के दौरान मूसेवाला के पिता ने अमित शाह से बेटे की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी।
मानसा : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के 10वें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानसा पहुंचे। मूसा गांव पहुंचकर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की फैमिली से मुलाकात की। राहुल ने सिंगह मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मिलकर दुख व्यक्त किया। राहुल के साथ प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। राहुल गांधी के इस मुलाकात के दौरान घर के भीतर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं दी गई। राहुल वहां शोक सभा में भी शामिल हुए।
उनका दुख बयां करना मुश्किल -राहुल गांधी
मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि मूसेवाला के माता-पिता जिस दुख से गुजर रहे हैं, उसे बयां कर पाना मुश्किल है। उन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज है और यह दिलाकर ही रहेंगे। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर पर पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। यहां अमन और शांति बनाए रखना मान सरकार के बस की बात तो कतई नहीं रह गई है।
राहुल की सुरक्षा में भी चूक
मानसा जा रहा राहुल गांधी की सुरक्षा में भी बड़ी चूक की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब राहुल का काफिला मूसेवाला की घर की ओर जा रहा था, उसी दौरान रास्ते में वह भटक गया। करीब 15 मिनट तक उनका काफिला गलत रूट पर ही आगे बढ़ता रहा। बाद में सही रूट पर लाया गया। बता दें कि राहुल चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से मूसेवाला के घर के लिए निकले दोपहर करीब 12 बजे वे सिंगर के घर पहुंचे।
मंगलवार सुबह ही पहुंच गए थे एयरपोर्ट
राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से विदेश में थे। वीकेंड पर ही वापस लौटे हैं। आज सुबह वो दिल्ली से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी समेत कई नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहीं से राहुल का काफिला सीधे मूसा गांव पहुंचा। इससे पहले सोमवार को राजस्थान कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी सिद्धू मूसेवाला से मिलने उनके घर पहुंचे थे। बता दें कि मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा लेकिन हार गए थे।
29 मई को मूसेवाला का मर्डर
बता दें कि 29 मई को ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन-दहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। तब वे अपनी थार जीप में बैठकर कहीं जा रहे थे। उसके एक दिन पहले ही राज्य सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षा में भी कमी की गई थी। हत्या के बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भगवंत मान सरकार को घेरा था और दुख जताया था। पुलिस मूसेवाला की हत्या की कड़ियों को जोड़ रही है।
इसे भी पढ़ें
मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपी की मां आई सामने: मेरे बेटे को गोली मार दो, नहीं चाहिए ऐसी संतान, पढ़िए दर्द
मूसेवाला मर्डर केस : पंजाब पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत, हत्या के 9 घंटे बाद मोगा में पेट्रोल भरवाते दिखे शूटर्स