बिना परमिशन नहीं रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का एक भी सॉन्ग, नहीं माने तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

29 मई को मूसेवाला का मर्डर कर दिया गया। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कई गैंग ने हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। जांच टीम सुराग जुटाने में लगी है। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली है, जो कनाडा में रहता है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2022 9:25 AM IST

मानसा :  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उनके माता-पिता का दर्द काफी बढ़ गया है। इकलौते बेटे के जाने के बाद घर सूना-सूना हो गया है। इस बीच मूसेवाला की टीम की तरफ से एक बयान जारी कर सिंगर के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक न करने को कहा गया है। उनके इंस्टा हैंडल से हुए इस पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर बिना किसी परमिशन के उनके गाने को रिलीज किया गया तो लीगल एक्शन लिया जाएगा। 

सिर्फ मूसेवाला के पिता लेंगे फैसला
सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उन सभी से हमारी प्रार्थना है कि वे पूरे या फिर अधूरे सिद्धू के किसी भी ट्रैक को शेयर या रिलीज न करें। अगर सिद्धू की एक्सटेंडेड फैमिली या फिर फ्रैंड सर्कल में से भी कोई उनके काम की जानकारी लेना चाहते हैं तो उससे भी कुछ शेयर न करें। आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़े सभी कंटेंट उनके पिता को सौंप दें। क्योंकि वही, बेटे से जुड़े प्रोजेक्ट पर फैसले के हकदार हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सिद्धू के काम को लीक करने वाले के खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे।

Latest Videos

तीन दिन पहले मर्डर
29 मई रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई थी। वह अपनी थार जीप से कहीं जा रहे थे, तभी कार और बोलेरो से आए हमलवारों ने उन्हें घेरकर उन पर गोलियां बरसाईं। उनकी हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक असली कातिल नहीं लगे हैं। हालांकि कई गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन असली कातिल कौन है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर रही है। बता दें कि सिद्धू के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है, जो कनाडा में रहता है। उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी साथ मिला। लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद है।

इसे भी पढ़ें
मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी, कहा- दो दिन में हिसाब चुकता कर देंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा