बिना परमिशन नहीं रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का एक भी सॉन्ग, नहीं माने तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

Published : Jun 02, 2022, 02:55 PM IST
बिना परमिशन नहीं रिलीज होगा सिद्धू मूसेवाला का एक भी सॉन्ग, नहीं माने तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

सार

29 मई को मूसेवाला का मर्डर कर दिया गया। उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। कई गैंग ने हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। जांच टीम सुराग जुटाने में लगी है। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली है, जो कनाडा में रहता है। 

मानसा :  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद उनके माता-पिता का दर्द काफी बढ़ गया है। इकलौते बेटे के जाने के बाद घर सूना-सूना हो गया है। इस बीच मूसेवाला की टीम की तरफ से एक बयान जारी कर सिंगर के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक न करने को कहा गया है। उनके इंस्टा हैंडल से हुए इस पोस्ट में चेतावनी दी गई है कि अगर बिना किसी परमिशन के उनके गाने को रिलीज किया गया तो लीगल एक्शन लिया जाएगा। 

सिर्फ मूसेवाला के पिता लेंगे फैसला
सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि म्यूजिक प्रोड्यूसर्स जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उन सभी से हमारी प्रार्थना है कि वे पूरे या फिर अधूरे सिद्धू के किसी भी ट्रैक को शेयर या रिलीज न करें। अगर सिद्धू की एक्सटेंडेड फैमिली या फिर फ्रैंड सर्कल में से भी कोई उनके काम की जानकारी लेना चाहते हैं तो उससे भी कुछ शेयर न करें। आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़े सभी कंटेंट उनके पिता को सौंप दें। क्योंकि वही, बेटे से जुड़े प्रोजेक्ट पर फैसले के हकदार हैं। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सिद्धू के काम को लीक करने वाले के खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे।

तीन दिन पहले मर्डर
29 मई रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सिद्धू मूसेवाला की मानसा में हत्या कर दी गई थी। वह अपनी थार जीप से कहीं जा रहे थे, तभी कार और बोलेरो से आए हमलवारों ने उन्हें घेरकर उन पर गोलियां बरसाईं। उनकी हत्या के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक असली कातिल नहीं लगे हैं। हालांकि कई गिरफ्तारियां हुई हैं लेकिन असली कातिल कौन है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जांच एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स कर रही है। बता दें कि सिद्धू के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है, जो कनाडा में रहता है। उसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी साथ मिला। लॉरेंस तिहाड़ जेल में बंद है।

इसे भी पढ़ें
मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

कौन है नीरज बवाना, जिसने दी मूसेवाला की हत्या का बदला लेने की धमकी, कहा- दो दिन में हिसाब चुकता कर देंगे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

AK-47, मैगज़ीन और विदेशी पिस्टल: भारत-पाक बॉर्डर पर हथियारों का भंडार, किस हमले की थी तैयारी?
Chandigarh Mausam Today: पंजाब वालों सावधान! चंडीगढ़-अमृतसर में दिखेगा ठंड का प्रचंड रूप