सार
मंगलवार को मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। अपने चहेते स्टार की आखिरी झलक पाने पूरा गांव फैंस से पट गया था। पिता ने खुद अपनी पगड़ी उतार सभी का आभार प्रकट किया था। मूसेवाला की मां-पिता के रो-रोकर बुरा हाल है।
चंडीगढ़ : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के दो दिन बाद नीरज बवाना गैंग (Neeraj Bawana Gang) ने बदला लेने की धमकी दी है। दिल्ली-NCR के इस गैंग ने ऐलान किया है कि दो दिन में भाई मूसेवाला के मर्डर का हिसाब चुकता कर देंगे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है। इस धमकी के बाद आने वाले दिनों पंजाब में (Punjab) गैंगवार बढ़ सकती है। बता दें कि बवाना गैंग वही गैंग है, जिससे कौशल गुड़गंव, तिल्लू तेजपुरिया और दविंदर बंबीहा गैंग भी जुड़ा हुआ है। इस धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।
कौन है नीरज बवाना
लॉरेंस बिश्नोई की तरह नीरज बवाना भी तिहाड़ जेल में बंद है। यहीं से वह भी अपना गैंग चलाता है। दिल्ली का रहने वाला नीरज बवाना अपराध की दुनिया का जाना-माना नाम है। हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में इसका खौफ है। गैंग के सदस्य भी इन्हीं राज्यों से जुड़े हुए हैं। नीरज पर मर्डर, लूट, फिरौती समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। कहा जाता है कि दिल्ली में नीतू दाबोदा के एनकाउंटर के बाद से ही नीरज का एक क्षत्र राज चल रहा है।
यह गैंग भी दे चुका है बदले की धमकी
नीरज बवाना गैंग से पहले बंबीहा गैंग भी बदले की धमकी दे चुका है। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया, तभी बंबीहा गैंग ने कहा कि मूसेवाला का उसकी गैंग से कोई संबंध है ही नहीं, लेकिन अगर कहा जा रहा है कि वह हमसे जुड़े थे तो हम उनकी हत्या का बदला जरूर लेंगे।
रविवार को मूसेवाला का मर्डर
29 मई रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों दिन दिहाड़े सिद्धू मूसेवाला पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। बताया जाता है कि इस दौरान करीब 30 राउंड फायर किए गए थे। जो उनके सिर-छाती और पेट के आर-पार हो गई थीं। हमलावर दो मिनट में इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। मंगलवार को मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया।
इसे भी पढ़ें
आंखों में आंसू और लड़खड़ाते कदम : भावुक कर देंगी मूसेवाला के पिता और बहन की तस्वीरें, जेहन में सिर्फ यादें
मुझे गलत मत समझना.. सिद्धू मूसेवाला की ये अंतिम पोस्ट हुई वायरल, अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने देखी